केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सत्ता में आने के एक साल में ही कई वादों को अमलीजामा पहनाया जिन्हें कांग्रेस अपने 60 सालों के शासन में पूरा करने में नाकाम रही।
उन्होंने यहां शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि राजग सरकार ने कई वादों को अमलीजामा पहनाया जिन्हें कांग्रेस अपने 60 साल के शासन में पूरा करने में नाकाम रही।
स्मृति ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने केरल के लिए आईआईटी का वादा किया था लेकिन उसे कभी भी पूरा नहीं किया। लेकिन भाजपा सरकार ने अपने पहले ही बजट में केरल के लिए आईआईटी की घोषणा की और पलक्कड में पिछले हफ्ते आईआईटी ने काम करना शुरू कर दिया।’’
उन्होंने ने पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद शशि थरूर को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस के मानव संसाधन विकास मंत्री ने राज्य के लिए जो नहीं किया, उसे भाजपा ने एक साल में पूरा कर दिया।’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजग सरकार की एक और बड़ी उपलब्धि भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) विधेयक पारित करना है तो पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के शासन में संसद में लंबित पड़ी थी।
उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने देश भर के सरकारी स्कूलों में लड़कों और लड़कियों के लिए अलग शौचालयों की स्थापना के लक्ष्य की दिशा में अच्छी प्रगति हासिल की है।
स्मृति ने कहा, ‘‘हमने किस हद तक सफलता पायी है यह मैं नहीं बताउंगी। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के भाषण में करेंगे।’’
केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘जनधन योजना’ को लेकर कहा कि देश की 99 प्रतिशत आबादी को योजना के दायरे में लाया गया है जो ‘वह चीज है जिसे कांग्रेस अपने 60 साल के शासन में पूरा नहीं कर पायी।’