महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने शरद पवार से आग्रह किया है कि वे अजित पवार का साथ दें। उन्होंने कहा, “वे महाराष्ट्र के बारे में सोचें। उनके पास अब भी वक्त है। महाराष्ट्र के विकास के बारे में सोचें। आप आंखें खोलिये, देखिये आज महाराष्ट्र कहां हैं। वे अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, उनको और अन्य नेताओं को आशीर्वाद दें। अजित पवार के फैसले का समर्थन करें।”
भुजबल ने कहा- हर स्थिति पर सोच-विचार के बाद ही कदम उठाए हैं
छगन भुजबल ने शरद पवार से कहा कि आपके साथ कुछ ऐसे नेता भी हैं, जो पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। आप उन्हें हटा दें तो हम फिर से आपके साथ आ जाएंगे। छगन भुजबल ने दावा किया कि उनके पास चालीस से ज्यादा विधायक हैं। साथ ही यह भी कहा कि हम ऐसे ही नहीं आए हैं। पूरी तैयारी के साथ आए हैं। शपथ लेने से पहले हर स्थिति पर सोच-विचार करने के बाद ही कदम उठाए हैं।
अजित पवार के साथ ऐसे नेता भी हैं जिन पर कोई केस नहीं है
भुजबल ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि हम लोग इसलिये ऐसा किये हैं कि क्योंकि हम पर कई तरह के केस हैं। उन्होंने इससे इनकार किया और बोले कि ऐसा कुछ नहीं है। पार्टी के कई नेता हमारे साथ हैं। धनंजय मुंडे, दिलीप वाल्से पाटील, रामराज निंबालकर भी हमारे साथ हैं। उनके खिलाफ तो कोई भी मामला नहीं है। वे लोग अपनी इच्छा से हमारे साथ हैं।
दूसरी तरफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने चेतावनी दी है कि जिन लोगों ने बगावत की है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसकी शुरुआत नासिक से करेंगे। नासिक छगन भुजबल का क्षेत्र है, जो कभी शरद पवार के बहुत खास थे।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, “2017 में भी हम लोगों ने वर्षा बंगले में एक मीटिंग की थी। वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर छगन भुजबल, जयंत पाटील, मैं और कई अन्य नेता वहां गये थे। भाजपा के भी कई नेता वहां मौजूद थे। तब कैबिनेट पोर्टफोलियो के बंटवारे और संरक्षक मंत्री की स्थिति पर चर्चा हुई थी, लेकिन बाद में हमारी पार्टी ने अपने कदम पीछे खींच लिये थे।”