महाराष्ट्र की मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। वजह है नवाब मलिक की उम्मीदवारी। आखिरी समय में एनसीपी (अजित पवार) ने उन्हें उम्मीदवार घोषित किया। जबकि बीजेपी और शिवसेना (शिंदे) ऐसा नहीं चाहते थे। अब स्थिति महायुति में तकरार की बन गई है। इस बीच नवाब मलिक का बयान आया है कि अगर भाजपा या शिवसेना का शिंदे गुट मेरा विरोध कर रहा है, तो यह हमारे लिए चिंता की बात नहीं है।

‘मुझे लोगों ने उम्मीदवार बनाया है’, क्या बोले नवाब मलिक? 

नवाब मलिक का इस पूरे मामले को लेकर ताजा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा,”जिस निर्वाचन क्षेत्र (मानखुर्द शिवाजी नगर) से एनसीपी ने मुझे मैदान में उतारा है, वहां शिवसेना (शिंदे) के उम्मीदवार सुरेश पाटिल हैं। भाजपा उनका समर्थन कर रही है। मेरी बेटी के निर्वाचन क्षेत्र में भी यही स्थिति है। इसलिए अगर भाजपा या शिवसेना का शिंदे गुट मेरा विरोध कर रहा है, तो यह हमारे लिए चिंता की बात नहीं है। ऐसा होने की उम्मीद है। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में हमें भारी बहुमत मिलेगा,मैं लोगों के आग्रह पर वहां से चुनाव लड़ रहा हूं…लोगों ने मुझे चुनाव में आमंत्रित किया है।”

‘लोगों का विश्वास हमारे साथ’

नवाब मलिक ने कहा कि लोगों ने मुझे चुनाव में आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा,”चाहे भाजपा हो या शिवसेना मेरा विरोध करे, लोगों का विश्वास और समर्थन हमारे साथ है। हम दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में जीतेंगे। जहां तक ​​भाजपा का सवाल है तो ना एनसीपी और न ही नवाब मलिक विचारधारा से समझौता करने वाले हैं। हम धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करते हैं। जहां तक ​​चुनावों का सवाल है, मुकाबला कड़ा है। यह स्पष्ट है कि महाराष्ट्र में अजित पवार के रहते कोई सरकार नहीं बन सकती।” भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने मलिक की उम्मीदवारी के खिलाफ बयान दिया था, जिसके कुछ दिनों बाद मलिक ने नामांकन दाखिल कर दिया था।

Maharashtra Chunav: BJP के साथ आखिरी वक्त में खेला? नवाब मलिक को टिकट देकर अजित पवार ने बढ़ाई महायुति की टेंशन, क्या फडणवीस देंगे साथ

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। शेलार ने कहा था, “हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े किसी भी व्यक्ति को टिकट देना स्वीकार नहीं करेंगे।”