कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद सावरकर को लेकर उपजे विवाद पर अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की तरफ से भी बयान आया है। एनसीपी के बड़े नेता नवाब मलिक ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए शिवसेना के नेता संजय राउत से कहा है कि ‘सितारों के आगे जहाँ और भी हैं…अभी इश्क़ के इम्तिहाँ और भी हैं।’ अपने ट्वीट में नवाब मलिक ने संजय राउत को टैग भी किया है। एनसीपी नेता के इस ट्वीट पर कई ट्विटर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं और वो चटकारे भी ले रहे हैं।

एक यूजर ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि ‘ये सरकार चल रही है या मुशायरा।’ विकास राय कौशिक नाम के एक यूजर ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘वीर सावरकर तो अभी शुरुआती हैं…अभी तो बहुत जलिल होना बाकी है। शिवसेना को अपने कर्मों का फल मिल रहा है।’ प्रीतेश नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘सर बस हो गया अब, सरकार पर ध्यान दीजिए।’ मयंक नाम के एक यूजर ने इसपर अपनी राय देते हुए लिखा कि ‘अब देखना होगा कि सत्ता में बने रहने के लिए शिवसेना वीर सावरकर को छोड़ती हैं या कांग्रेस/एनसीपी वीर सावरकर का समर्थन करती है।’

यह है पूरा मामला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिनों एक चुनावी रैली में सबसे कहा था कि ‘मोदी जी ने मेक इन इंडिया का नारा दिया था, लेकिन आजकल अखबार खोलों तो सिर्फ रेप इन इंडिया दिखता है।’ राहुल गांधी के इस बयान को लेकर संसद में भाजपा की महिला सांसदों ने हंगामा मचाया था और राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की थी। उस वक्त भी राहुल गांधी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया था। इसी कड़ी में रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित एक रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि ‘मैं राहुल सावरकर नहीं राहुल गांधी हूं…मर जाऊंगा पर माफी नहीं मांगूगा।’

राहुल गांधी के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने उनपर निशाना साधा था। लेकिन इस बीच शिवसेना के नेता संजय राउत ने भी इस मुद्दे पर अपना बयान दिया था। संजय राउत ने ट्वीट कर कहा था कि ‘वीर सावरकर न केवल महाराष्ट्र बल्कि देश के भी देवता हैं। सावरकर नाम गर्व और गौरव का देश है। नेहरू और गांधी की तरह सावरकर ने स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान दिया। ऐसे हर भगवान को सम्मानित किया जाना चाहिए। हम पंडित नेहरू, महात्मा गांधी में विश्वास करते हैं। वीर सावरकर का अपमान न करें, जय हिंद।’