NCERT Textbooks Operation Sindoor: National Council of Educational Research and Training (NCERT) बच्चों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी देने जा रहा है। शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, NCERT ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दो मॉड्यूल तैयार कर रहा है। इसमें से एक मॉड्यूल 3 से 8 तक की क्लास और दूसरा 9 से 12 तक की क्लासेस के लिए होगा।
यह मॉड्यूल 8 से 10 पेजों का होगा और इसमें भारत की मिलिट्री पावर और पाकिस्तान की हार के बारे में छात्रों को बताया जाएगा।
NCERT ने क्लास 1 से 12 के लिए कुछ मॉड्यूल तैयार किए हैं। इन मॉड्यूल में कुछ विशेष बातों पर जानकारी दी गई है। इन बातों में कोविड-19 और इसका स्वास्थ्य तथा सामाजिक जीवन पर असर, भारत की डिजिटल सफलता और ताकत, चंद्रयान-3 मिशन, 2023 में भारत में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन आदि शामिल हैं।
इनमें से कुछ मॉड्यूल को इसी साल मई में जारी किए गया था। ये मॉड्यूल किताबों के अलावा एडिशनल स्टडी मैटीरियल के तौर पर काम करते हैं।
भारत ने आतंकी ठिकानों को बनाया था निशाना
बताना होगा कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में चल रहे 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था और ऑपरेशन सिंदूर के तहत ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक की थी।
‘ऑपरेशन सिंदूर अभी भी चल रहा है’, CDS अनिल चौहान का बड़ा बयान
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद साफ-साफ कहा था कि वह इसके दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेगा। भारतीय सेना की इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया था। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ लंबी बैठक की थी।
मानसून सत्र में संसद अगले सप्ताह पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करेगी।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पहले भारत ने कब-कब की बड़ी कार्रवाई, इसमें NSA डोभाल की क्या भूमिका थी?