गुजरात में आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी कार्रवाई की है। दोनों एजेंसियों ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया और गुजरात तट से 86 किलोग्राम ड्रग्स बरामद करने में सफलता हासिल की है। बरामद ड्रग्स की कीमत मार्केट में 602 करोड़ रुपये आंकी गई है। अहम बात ये है कि एजेंसियों ने कार्रवाई के दौरान 14 पाकिस्तानी नागरिकों को भी अरेस्ट किया है।
बता दें कि भारतीय एजेंसियां पिछले काफी दिनों से मादक पदार्थों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चला रही हैं। कार्रवाई के दौरान पाकिस्तानी नागरिकों ने अपनी नाव को अधिकारियों पर चढ़ाने का प्रयास किया और इसके जवाब में अधिकारियों को फायरिंग भी करनी पड़ी। इसके बाद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ लिया गया।
इंडियन कोस्ट गार्ड ने गिरफ्तार किए गए सभी पाकिस्तानी नागरिकों की एक फोटो पोस्ट की। इसमें लिखा गया कि 14 चालक दल के साथ 600 करोड़ रुपये की लगभग 86 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया गया है। इंडियन कोस्ट गार्ड ने एटीएस और एनसीबी की मदद से ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए भारतीय तटरक्षक जहाज और विमानों को भी मिशन पर तैनात किया गया था।
पाकिस्तानी नागरिक नाव पर ड्रग्स को लादकर ला रहे थे और जैसे ही उन्होंने भारतीय सुरक्षा कर्मियों को देखा, तुरंत उन्होंने भागने की कोशिश की। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। पिछले 3 सालों में 11 ऐसे सफल ऑपरेशन को इंडियन कोस्ट गार्ड ने अंजाम दिया है, जिसमें करोड़ों की ड्रग्स बरामद की गई।
गुजरात के डीजी विकास सहाय ने पूरे ऑपरेशन की जानकारी देते हुए कहा कि कल गुजरात पुलिस के ATS को नारकोटिक्स को लेकर बड़ी सफलता हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को ATS के अधिकारी केके पटेल को जानकारी मिली थी कि पाकिस्तानी नागरिक हाजी असलम ने ही पाकिस्तानी फिशिंग बोट से ड्रग्स भेजी थी। ये भारत की जल सीमा से तमिलनाडु होकर श्रीलंका जाने वाल था और फिर जानकारी पुलिस कॉस्ट गार्ड से साझा की गई और रणनीति बनाई गई।