Nawada Fire News: बिहार के नवादा में हुए अग्निकांड को लेकर जारी सियासत के बीच खूब बयानबाजी भी हो रही थी। इस मामले में अब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर रिएक्शन दिया और कहा कि जीतन राम मांझी पूर्व सीएम और केंद्र में मंत्री हैं जीतन राम मांझी और उनका बेटा आरएसएस से पढ़े लिखे हैं। सच से वास्ता नहीं है।

जीतन राम मांझी और उनके बेटे पर हमलावर होते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि दिल्ली से बिहार तक उनकी सरकार है जो दोषी है उसको पकड़ो और जेल भेजो। तेजस्वी कहा कि नवादा की घटना दुखद है, डबल इंजन की सरकार में लगातार हादसे हो रहे हैं। तेजस्वी ने मांग की कि जिन लोगों ने आग लगाई है उनकी गिरफ्तारी हो।

माली के साथ पत्नी के फोटो देख ठनका टीचर का माथा, 1800 KM दूर बैठे बीवी के आशिक का किया कत्ल, आगे भी था खौफनाक प्लान

वन नेशन वन इलेक्शन पर भी बोले तेजस्वी यादव

नवादा हादसे से इतर वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर कहा कि संसद में जब बिल आएगा तब देखेंगे, लेकिन यह गैर संवैधानिक काम किया जा रहा है। आगे बोलेंगे वन नेशन वन पार्टी, वन नेशन वन लीडर। अभी सभी राज्यों में क्यों चुनाव नहीं करवाया? बीजेपी आएगी वोटिंग राइट खत्म कर देगी।

क्या बोले थे जीतन राम मांझी?

तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर आक्रामक बयान दिया लेकि आखिर वह बयान क्या था, तो बता दें कि नवादा अग्निकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि नवादा की घटना में यादवों का हाथ है। 12 यादव इसमें पकड़े गए हैं। इस घटना में कुछ पासवान को लालच देकर यादवों ने अपने पक्ष में जरूर कर लिया था।

जीतन राम मांझी के इस बयान से बिहार में सियासत तेज हो गई है। इससे जीतन राम मांझी विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। इस अग्निकांड को लेकर तमाम तरह के बयानों के बीच जातिगत एंगल पर भी खूब सियासत की जा रही है।