पंजाब कांग्रेस का विवाद कम होता नजर नहीं आ रहा है। इधर नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की तारीफ कर नए संकेत दिए हैं। सिद्धू ने ट्वीट कर कहा है कि पंजाब में विपक्षी पार्टी आप ने हमेशा उनके विजन और काम को पहचाना है।

कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में लिखा कि विपक्षी पार्टी आप ने हमेशा उनके विजन और काम को पहचाना है। 2017 में बेअदबी, ड्रग्स, किसान और करप्शन के मुद्दे हों या अब राज्य का मौजूदा बिजली संकट हो या फिर अब मैं पंजाब मॉडल पेश कर रहा हूं। वो जानते हैं कि वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है। हालांकि अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि हमारा विपक्ष मेरे और अन्य वफादार कांग्रेसियों के बारे में गा रहा है कि तुम अगर आप (AAP) में आओगे तो कोई बात नहीं … तुम अगर कांग्रेस में रहोगे तो मुश्किल होगी।

बताते चलें कि सिद्धू ने सोमवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा था, ‘‘बादल (पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल एवं उनका परिवार) से बेअदबी मुद्दे पर पंजाब के लोगों का प्रश्न- 1. पंजाब के बुर्ज जवाहर सिंह वाला गांव में एक जून 2015 को ‘‘गुरु ग्रंथ साहिब जी की बीड़’’ की चोरी के मामले की बादल सरकार ने उचित जांच क्यों नहीं करायी, जिसके कारण बेअदबी हुयी और उसके बाद अक्टूबर 2015 में गोलीबारी हुयी ।’’

उन्होंने यह भी पूछा था, ‘‘उन अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी जिन्होंने बेअदबी मामले में गलत तरीके से दो भाईयों -रुपिंदर सिंह एवं जसविंदर सिंह – को फंसाया था । पूर्ववर्ती प्रकाश सिंह बादल सरकार ने बेअदबी मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की ?’’

कांग्रेस नेता ने पूछा था, ‘‘बादल सरकार ने 2017 में हुये विधानसभा चुनाव से पहले बेअदबी के मामले में दो साल तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की, बावजूद इसके कि सेवानिवृत्त न्यायाधीश जोरा सिंह आयोग एवं रणबीर खटरा की अगुवाई वाले विशेष जांच दल (सिट) ने मामले में डेरा सच्चा सौदा के लोगों का हाथ होने की तरफ इशारा किया था ।’’