लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता की घोषणा के कुछ दिनों बाद आज कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से पूर्व सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। खास बात यह रही कि कुछ ही देर बाद ही उनके बीजेपी शामिल होने की भी खबर आ गई। पूर्व सांसद ने चट से इस्तीफा देकर, पट से बीजेपी का भगवा पटका पहन लिया है और उन्हें तुरंत ही बीजेपी ने टिकट भी दे दिया है।

गौरतलब है कि नवीन जिंदल कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हैं। वे हरियाणा की ही कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से 2004 से 2009 और 2009 से 2014 तक सांसद रहे हैं। वे हरियाणा की राजनीति में एक बड़ी सियासी शख्सियत के तौर पर जाने जाते हैं। इसके चलते ही उनका भाजपा में जाना कांग्रेस के लिए एक बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।

गौरतलब है कि दिल्ली में आयोजित बीजेपी के मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नवीन जिंदल ने कहा कि आज मेरे जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के सपने में शामिल होकर योगदान दे सकूं। बीजेपी के नेतृत्व ने मुझे ये मौका दिया इसके लिए बहुत आभारी हूं।

बीजेपी ने दिया टिकट

दिलचस्प बात यह है कि एक तरफ जहां जिंदल ने बीजेपी जॉइन की है, तो दूसरी ओर उन्हें तुरंत ही बीजेपी द्वारा ही हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट से टिकट मिल भी गया है। इसके चलते यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने पहले से ही बीजेपी के साथ टिकट को लेकर बीजेपी से सेटिंग कर रखी थी।

बता दें कि आज ही बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की नई सूची जारी की है, जिसमें हरियाणा के कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल का नाम भी है। इससे पहले पार्टी ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत कई नेताओं के टिकट फाइनल किए थे।