खबरों के लिहाज से रविवार (26 अक्टूबर 2025) का दिन काफी अहम रहा। पीएम मोदी मलेशिया नहीं गए, लेकिन उन्होंने इस कार्यक्रम में वर्चुअली भाग लिया। मौसम विभाग ने चक्रवात ‘मोंथा’ को लेकर आंध्र, तमिलनाडु, ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, चुनाव आयोग राष्ट्रीय स्तर पर वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण यानी SIR के संबंध में सोमवार 26 अक्टूबर को अहम ऐलान करने वाला है। वहीं, दिल्ली सरकार 121 मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करने का आदेश दिया है। आइए पढ़ते हैं दिन पांच बड़ी खबरें।

पीएम मोदी ने आसियान समिट से दिया दुनिया को बड़ा संदेश

आसियान का 22वां शिखर सम्मेलन मलेशिया में आयोजित हुआ। पीएम मोदी मलेशिया नहीं गए लेकिन उन्होंने आज इस सम्मेलन में वर्चुअली हिस्सा लिया। आसियान में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आसियान के देश साझा मूल्यों की डोर से बंधे हुए हैं। 21वीं सदी आसियान देशों की सदी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

चक्रवात ‘मोंथा’ हुआ खतरनाक: आंध्र, तमिलनाडु, ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहा गहरा दबाव क्षेत्र सोमवार (27 अक्टूबर) को चक्रवात ‘मोंथा’ में बदल सकता है, जो 2025 का पहला चक्रवात होगा जो भारतीय तट को प्रभावित करेगा। यह सिस्टम पोर्ट ब्लेयर से 620 किमी पश्चिम, चेन्नई से 780 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व, विशाखापत्तनम और काकीनाड़ा से 830 किमी दक्षिण-पूर्व, और गोपालपुर से 930 किमी दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में है। अगले दो दिनों तक तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा में भारी बारिश, तूफानी हवाएं और अशांत समुद्री स्थिति बनी रहेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

देशभर में कल होगा SIR को लेकर ऐलान

चुनाव आयोग राष्ट्रीय स्तर पर वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण यानी SIR के संबंध में सोमवार 26 अक्टूबर को अहम ऐलान करने वाला है। चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, ECI कई राज्यों में एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर अपने कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। इसको लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी शाम सवा चार बजे अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर हुआ एसिड अटैक

दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के साथ डरावनी घटना हुई जब उस पर कॉलेज जाते वक्त कुछ लड़कों ने चेहरे पर एसिड अटैक किया। छात्रा इस अपने चेहरे के पास हाथ लगाकर चेहरों को बचाने में सफल रही लेकिन उसका हाथ इस हमले में बुरी तरह जल गया। आसपास के लोगों ने उसे तड़पता देख तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

दिल्ली सरकार ने 121 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने का दिया आदेश

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने शहर में आरोग्य मंदिरों के एक किलोमीटर के दायरे में स्थित पोर्टा केबिनों (Porta Cabins) से संचालित 121 मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करने का आदेश दिया है। मोहल्ला क्लीनिक यूनियन के अनुसार, कर्मचारियों को बंद करने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। यूनियन का दावा है कि इस कदम से डॉक्टरों समेत लगभग 2,000 लोगों की नौकरी चली जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।