राजधानी लखनऊ के खदरा के मदेयगंज इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में लोगों ने पुलिस चौकी के बाहर पथराव किया और वहां खड़ी कई गाड़ियों को आग लगा दिया। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया, ‘गुरुवार (19 दिसंबर) की दोपहर बाद करीब दो बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने खदरा मोहल्ले के मदेयगंज में पुलिस चौकी के बाहर खड़े वाहनों को आग लगा दी तथा पथराव किया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तैनात हैं।’ उन्होंने बताया कि इस मामले में करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
CAA के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के बीच प्रियंका गांधी ने भी विरोध किया है। इस पर प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘मेट्रो स्टेशन बंद हैं। इंटरनेट बंद है। हर जगह Section144 है। किसी भी जगह आवाज उठाने की इजाजत नहीं है। जिन्होंने आज टैक्सपेयर्स का पैसा खर्च करके करोड़ों का विज्ञापन लोगों को समझाने के लिए निकाला है, वही लोग आज जनता की आवाज से इतना बौखलाएँ हुए हैं कि सबकी आवाजें बंद कर रहे हैं।’
संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शनों के मद्देनजर गुरुवार (19 दिसंबर) को दिल्ली के 16 मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। इससे पहले डीएमआरसी ने सात मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद रहने की जानकारी दी थी। ये मेट्रो स्टेशन लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, जसोला विहार, शाहीन बाग और मुनीरका हैं। इसके बाद डीएमआरसी के नए ट्वीट में कहा है, ‘‘ पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान और खान मार्केट मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद रहेंगे।’
Highlights
असम के करीब 20 सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने गुरुवार (19 दिसंबर) को छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने भविष्य को खतरे में ना डालें और राज्य में शांति तथा सौहार्द बनाए रखने में मदद करें। राज्य में संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। कुछ अखबारों में प्रकाशित कुलपतियों की अपील में कहा गया है कि राज्य के मौजूदा हालात से छात्रों के भविष्य पर कुप्रभाव पड़ेगा।
अजमेर दरगाह आध्यात्मिक प्रमुख दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने नागरिकता संशोधन कानून से उपजे विवाद पर कहा कि यह कानून किसी भी तरह से इस देश के मुसलामनों के विरुद्ध नहीं है और इस कानून से देश में रहने वाले किसी भी मुसलमान को डरने की जरूरत नहीं है, ना ही उन की नागरिकता को किसी भी प्रकार का ख़तरा है। हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिशती दरगाह के के वंशज एवं वंशानुगत सज्जादानशीन खान ने एक बयान में कहा कि केन्द्र सरकार ने जिस नागरिकता संशोधन विधेयक को पारित कर उसे कानूनी अमलीजामा पहनाया है वो किसी भी तरह से इस देश के मुसलामनों के विरुद्ध नहीं है और इस कानून से भारत में रहने वाले किसी भी मुसलमान को डरने की जरूरत नहीं है।
पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में गुरुवार (19 दिसंबर) को हालात शांतिपूर्ण रहे लेकिन बिहार में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में वामदल से जुड़े छात्र संगठनों द्वारा आहूत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने रेल और सड़क यातायात को बाधित किया। बंद का समर्थन छोटे दलों ने भी किया। पटना में, एआईएसएफ और एआईएसए जैसे वाम सर्मिथत छात्र संगठनों के कार्यकर्ता सुबह राजेंद्र नगर र्टिमनस में प्रवेश कर पटरियों पर बैठ गए। इससे करीब आधे घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा।
निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए विपक्षी समाजवादी पार्टी के विधायकों और नेताओं ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ गुरूवार (19 दिसंबर) को विधान भवन के बाहर प्रदर्शन किया। सपा विधायक विधान भवन के सामने सुबह ही एकत्र हो गए थे। हालांकि वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। सपा सदस्यों ने सीएए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में प्रदर्शनों के दौरान हिंसा की घटना के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने 12 और लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने गुरुवार (19 दिसंबर) को यह जानकारी दी। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने मंगलवार और बुधवार को नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने बताया कि सीलमपुर में तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में 12 लोगों को पकड़ा गया है। पांच को जाफराबाद मामले में और चार को दयालपुर मामले में गिरफ्तार किया गया है।
मुंबई के उपनगर विखरोली में गुरुवार (19 दिसंबर) को सुबह शिवसेना के 55 वर्षीय एक पदाधिकारी पर एक अज्ञात व्यक्ति ने गोलियां चलाईं जिसमें वह घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना विखरोली के टैगोर नगर क्षेत्र के साई मंदिर परिसर में सुबह सात बजकर करीब 15 मिनट पर हुई। विखरोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बतयाा कि शिवसेना पदाधिकारी चंद्रशेखर जाधव मंदिर परिसर में बैठे हुए थे तभी 22 वर्षीय अभय कुमार सिंह ने चार से पांच गोलियां उन पर चलाईं। उन्होंने बताया कि जाधव के एक कंधे पर गोली लगी है और उन्हें विखरोली के गोदरेज अस्पताल में भर्ती किया गया है।
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार (18 दिसंबर) को अमेरिकी नेतृत्व से कहा कि पाकिस्तान का शीर्ष नेतृत्व की ओर से अत्यधिक बयानबाजी और शत्रुतापूर्ण वक्तव्य दिए जा रहे हैं और भारत विरोधी हिंसा को बढ़ावा देना शांति के लिए हितकर नहीं है। राजनाथ सिंह तथा विदेश मंत्री एस.जयशंकर की अमेरिकी समकक्षों रक्षा मंत्री मार्क एस्पर तथा विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ टू प्लस टू मंत्री स्तरीय वार्ता का यहां समापन हो गया। पाकिस्तान से उत्पन्न होने वाले सीमापार आतंकवाद का मुद्दा भी इस दौरान उठा।
उत्तर भारत में शीत लहर के चलते बुधवार (19 दिसंबर) को ठंड और अधिक बढ़ गई। दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों में इस मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। राष्ट्रीय राजधानी में मौसम का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया, यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम और आर्द्रता का स्तर 97 से 61 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया। ठंड के कारण गुरुवार (19 दिसंबर) और शुक्रवार (20 दिसंबर) को पड़ोसी गाजियाबाद और गौतम बूद्ध नगर में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया।
विपक्षी दल कांग्रेस ने बुधवार (18 दिसंबर) को असम सरकार को चुनौती दी कि वह यह साबित करें कि नए नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक वर्ग, ‘शहरी नक्सलियों’ और इस्लामिक संगठन पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के बीच ‘घातक सांठगांठ’ का नतीजा है। असम के वरिष्ठ मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने मंगलवार (19 दिसंबर) को कहा था कि तीनों के बीच ‘‘घातक सांठगांठ’’ हो सकती जिससे 11 दिसंबर के प्रदर्शनों के दौरान राज्य सचिवालय को जलाने की कोशिश की गई तथा एनआईए को मामले की जांच करने के लिए कहा गया है।
मध्यप्रदेश लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने बुधवार (18 दिसंबर) को बिजली विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता को कथित तौर पर दस लाख रुपये नकद और पांच लाख रुपए के चेक से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक बी के पटेल ने बताया कि ठेकेदार भानू प्रकाश कचेत की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजेश तिवारी को दस लाख रुपये नकद और पांच लाख रुपए के चेक से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
द्रमुक और वाम दलों सहित उसके सहयोगियों की बुधवार (18 दिसंबर) को हुई एक बैठक में केंद्र से संशोधित नागरिकता अधिनियम को तुरंत निरस्त करने की मांग की गई तथा देश भर में प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी को संविधान के विरूद्ध करार दिया गया। इस बैठक में पारित एक प्रस्ताव में आरोप लगाया गया कि कानून में किए गए संशोधन में धर्म और जाति का पहलू भी है और इसमें ह्यऐलम तमिलोंह्ण को नजरअंदाज किया गया है। बैठक में शामिल सभी दलों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि देश में अमन और शांति बनाए रखने के लिए इस संशोधन को वापस ले लेना चाहिए।
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में असम में लाखों प्रदर्शनकारी बुधवार (18 दिसंबर) को सड़कों पर उतर आए जबकि राज्य सरकार के कर्मचारियों ने काम रोक दिया, जिससे सरकारी कामकाज प्रभावित हुआ। अखिल असम छात्र संघ (आसू) द्वारा आहूत ‘गण सत्याग्रह’ के तीसरे और अंतिम दिन शहर में लाटासिल प्लेग्राउंड से दिगलीपुखुरी तक मार्च करने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी गिरफ्तारी दी। अपने पारंपरिक परिधान ‘मेखेला चादर’ पहनीं महिलाएं मार्च के दौरान जय आई असम (असम माता की जय) का नारा लगाते हुए आगे चल रही थीं।
भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने उत्तर प्रदेश की नौकरशाही पर बांटो और राज करो की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए बुधवार (18 दिसंबर) को कहा कि यह अच्छी बात है कि अधिकारियों के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सभी पार्टियों के विधायकों ने एकजुटता दिखाई। प्रयागराज (उत्तरी सीट) से भाजपा विधायक बाजपेई ने संवाददाताओं से कहा कि चाहे कोई भी सरकार रही हो अधिकारियों का बर्ताव खराब ही रहा है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज ने बुधवार (18 दिसंबर) को कहा कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के ‘फार्मूले’ को स्वीकार कर लिया जाता तो कश्मीर समस्या का हल सालों पहले हो गया होता। सोज ने यह भी कहा कि पूर्व सैन्य जनरल को मौत की सज सुनाकर पाकिस्तान की न्यायपालिका ने अपनी खराब छवि पेश की। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की न्यायपालिका ने जनरल परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाकर एक बार फिर अपनी खराब छवि पेश की है।’
संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ मऊ जिले में सोमवार शाम हिंसा भड़कने के अगले दिन पड़ोस के आजमगढ़ जिले में भी लोगों ने प्रदर्शन और पथराव किया। जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी हैं।पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम मुबारकपुर कस्बे में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में स्थानीय लोगों और छात्रों ने प्रदर्शन किया। उन्हें रोकने पहुंची पुलिस पर पथराव भी हुआ। पुलिस ने हल्का बलप्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कानपुर शहरवासियों को मेट्रो की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मेट्रो के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।
तिवारी ने कहा है कि प्रथम कॉरीडोर के तहत आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक लगभग नौ किलोमीटर में आगामी जुलाई, 2021 में मेट्रो का ट्रायल तथा नवम्बर, 2021 में रेवेन्यु आपरेशन कराने हेतु कार्यों में तेजी लायी जाये।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को कहा कि संसद और विधानसभाओं में ''डिबेट, डिस्कशन और डिसेंट'' हो सकता है लेकिन ‘डिस्टरबेंस’ नहीं होना चाहिए क्योंकि जनता की आशा और आकांक्षा सदन चलने की है जहां उनकी समस्यायें उठायी जायें। उन्होंने कहा कि विधायी निकायों को राजनीति का अखाड़ा न बनने दिया जाये। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में जनता की लोकतंत्र में आस्था बढ़ी है और इस वर्ष आम चुनाव में संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में सबसे ज्यादा 67.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
गुजरात की एक मेट्रोपोलिटन अदालत ने अहमदाबाद जिला सहकारी (एडीसी) बैंक द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को बुधवार को जमानत दे दी। अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एन बी मुंशी ने 15,000 रुपये के मुचलके पर सुरजेवाला को जमानत दी। उन्होंने इस मामले में खुद को बेकसूर बताया।
पंजाब और हरियाणा में ठंड का कहर बरकार है, जहां बुधवार को न्यूनतम तापमान में कई डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। दोनों राज्यों में सबसे कम तापमान नारनौल में 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चंडीगढ़, अंबाला, हिसार, करनाल, अमृतसर, लुधियाना में कोहरे की वजह से दृश्यता कम रही। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी के अनुसार हरियाणा के नारनौल में तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वकीलों की कुछ पुरानी मांगें थीं जिन्हें हमने पूरा करने का वादा किया था। हमने उनके कल्याण के लिए 50 करोड़ रुपये निर्धारित किए थे, इसे कैसे खर्च किया जाए, यह तय करने के लिए एक समिति बनाई गई थी। समिति ने 4 मांगें की थीं, कैबिनेट ने उन सभी को स्वीकार कर लिया है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वकीलों की कुछ पुरानी मांगें थीं जिन्हें हमने पूरा करने का वादा किया था। हमने उनके कल्याण के लिए 50 करोड़ रुपये निर्धारित किए थे, इसे कैसे खर्च किया जाए, यह तय करने के लिए एक समिति बनाई गई थी। समिति ने 4 मांगें की थीं, कैबिनेट ने उन सभी को स्वीकार कर लिया है।
राजस्थान की एक विशेष अदालत ने जयपुर बम विस्फोट मामले में बुधवार को चार आरोपियों को दोषी तथा एक आरोपी को दोषमुक्त करार दिया। मामले में अदालत के न्यायमित्र (एमिक्स क्यूरी) शाहबाज हुसैन ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘अदालत ने आरोपी शाहबाज हुसैन को दोषमुक्त करार दिया क्योंकि उनके खिलाफ आरोप सिद्ध नहीं हो सके। बाकी चार आरोपियों को आईपीएस की धारा 120 बी के तहत दोषी माना गया है।’’ शाहबाज पर इन धमाकों की जिम्मेदारी लेने वाला ईमेल भेजने का आरोप था।
चेन्नई में DMK अध्यक्ष, एमके स्टालिन: हमने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन अधिनियम पर एक पार्टी बैठक की है। हमने इसे हटाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है। हम 23 दिसंबर को इस अधिनियम के खिलाफ चेन्नई में एक रैली करेंगे।
2008 जयपुर बम विस्फोट मामला: चार आरोपियों को विभिन्न धाराओं के तहत दोषी ठहराया गया, जिनमें गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम शामिल है। एक अन्य आरोपी को बरी कर दिया गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर ‘‘हताशा के चलते’’ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों के प्रदर्शन के ‘‘छेड़छाड़ किए हुए वीडियो’ ’’ आनलाइन पोस्ट करने का बुधवार को आरोप लगाया। चव्हाण ने कहा कि फडणवीस को ‘‘नफरत से भरी’’ सूचनाओं के प्रसार से बचना चाहिए। फडणवीस महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार को शिक्षक घोटाला मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की जेल से जल्दी रिहाई वाली याचिका पर नये सिरे से विचार करने का बुधवार को निर्देश दिया। न्यायमूर्ति मनमोहन और न्यायमूर्ति संगीता ढींगरा सहगल की एक पीठ ने सरकार के पूर्व के एक आदेश को निरस्त कर दिया जिसमें समयपूर्व रिहाई की चौटाला की अपील को खारिज कर दिया गया था।
मद्रास विश्वविद्यालय में छात्रों के एक धड़े ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस बीच पुलिस कर्मी भी परिसर में तैनात रहेंगे।
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के सुनियोजित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ओखला अंडरपास और मथुरा रोड का एक हिस्सा बुधवार सुबह यातायात के लिए बंद कर दिया गया। दिल्ली यातायात पुलिस ने यह जानकारी दी। इसी बीच दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने कहा कि सभी मेट्रो स्टेशन खुले हुए हैं।
दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिज़न्स (NRC) में अंतर है। एक CAA है जो एक कानून बन गया है, और दूसरा NRC है जिसे केवल घोषित किया गया है, यह एक कानून नहीं है।
दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आने वाले मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता नहीं मिलेगी। इसका भारत में रहने वाले मुसलमानों से कोई लेना-देना नहीं है।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में एक-एक लाख रूपए के दो इनामी नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत मारजूम जंगलपारा गांव के करीब पुलिस ने सुखराम पोडियाम (24) और सुकलु पोडियाम (35) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों से पांच डेटोनेटर, एक बैटरी, बिजली का तार तथा लोहे का स्पाइक बरामद किया गया है।
छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने यहां मंगलवार (18 दिसंबर) को साबरमती आश्रम के बाहर नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आश्रम के सामने लगभग पचास प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। निर्दलीय विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने भी प्रदर्शन में भाग लिया। उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया कि संशोधित (नागरिकता) कानून और एनआरसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की मुस्लिमों को ‘नव-अछूत’ बनाने की योजना का हिस्सा है।
नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ मंगलवार (17 दिसंबर) दोपहर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हुए प्रदर्शन के बाद रात में ब्रिजपुरी में भी प्रदर्शन हुए और लोगों ने पुलिसर्किमयों पर पथराव किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रात करीब साढ़े आठ बजे हुई। हालांकि, अब स्थिति नियंत्रण में कर ली गई है।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी भी तरह की हिंसा को नियंत्रण में करने के लिए इलाके में पुलिसर्किमयों को तैनात किया गया है।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ मंगलवार (17 दिसंबर) को दिन भर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इंतजार करते रह गए कि वह उनके आग्रह का जवाब देंगी और संशोधित नागरिकता कानून को लेकर राज्य में हो रहे धरना-प्रदर्शन के मद्देनजर वर्तमान स्थिति से उन्हें अवगत कराएंगी। लेकिन मुख्यमंत्री नहीं गईं। विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार से गतिरोध की स्थिति का सामना करने वाले धनखड़ ने बनर्जी से सोमवार को मुलाकात करने तथा हिंसा पर उन्हें जानकारी देने के लिए कहा था।
पुलिस ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्रों को नोटिस जारी कर उनसे नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ परिसर के बाहर मार्च नहीं निकालने को कहा है। एक अधिकारी ने बताया कि यह नोटिस आपराधिक दंड संहिता (सीआरपीसी) की धारा 149 (किसी संज्ञेय अपराध को होने से रोकना) के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रों को चेतावनी भी दी गई है कि अगर पुलिस द्वारा जारी नोटिस की अवहेलना की गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
माकपा ने बाबरी मस्जिद विध्वंस का नाट्य रूपांतरण करने वाले एक कार्यक्रम का हिस्सा बनने को लेकर पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को उनके पद से हटाने की मंगलवार (17 दिसंबर) को मांग की। माकपा पोलितब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय के अयोध्या पर फैसले के बाद किरण बेदी के लिए आरएसएस द्वारा चलाए जा रहे एक स्कूल में ऐसे कार्यक्रम में शामिल होना अनुचित है। उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि बाबरी विध्वंस गैरकानूनी कृत्य था।’ करात ने कहा, ‘उनके पास राज्यपाल के पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए।’ गौरतलब है कि बेदी और केंद्रीय मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा समेत कई गणमान्य लोग रविवार को हुए इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में एक-एक लाख रूपए के दो इनामी नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार (17 दिसंबर) को बताया कि जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत मारजूम जंगलपारा गांव के करीब पुलिस ने सुखराम पोडियाम (24) और सुकलु पोडियाम (35) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों से पांच डेटोनेटर, एक बैटरी, बिजली का तार तथा लोहे का स्पाइक बरामद किया गया है।