लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के आरोप में पुलिस ने 3 संदिग्धों को सूरत से गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने मामले में मौलाना अनवारुल हक की गिरफ्तारी की बात को गलत बताया है। बता दें कि अनवारुल कुछ साल पहले कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले को 51 लाख रुपए का इनाम देने के ऐलान किया था। इस मामले में खबरें सामने आई थी कि मौलाना की गिरफ्तारी हो गई है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। मुंबई में 1993 में हुए बम धमाके पर बयान देते हुए उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों ने हमारे लोगों को मारा वे बच कर निकल गए और उसकी वजह अब सामने आ रही है। वे लोग दोषियों को पकड़ने के बजाय मिर्ची से व्यापार करने में लगे रहे।’
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने इन खबरों को गलत बताया है, जिसमें कहा गया है कि पूरे प्रदेश में कॉलेजों के अंदर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। निदेशालय से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि ऐसा कोई आदेश नहीं है।
Highlights
डीजीपी ओपी सिंह ने मामले में बयान देते हुए कहा, 'कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में गुजरात के सूरत से हिरासत में लिए गए संदिग्धों के नाम मोहसिन शेख, फैजान और रशीद अहमद हैं तथा अभी तक इस घटना का आतंकवाद से संबंध होने का पता नहीं चला है।' कमलेश तिवारी के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में उप्र के बिजनौर निवासी अनवारूल हक और नईम काजमी के नाम हैं। उन्हें भी हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है।
कमलेश तिवारी हत्या मामले में बरेली ज़ोन के एडीजी विनाश चंद्र ने बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि मौलाना अनवारुल हक को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मामले में सूरत से 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। वहीं जांच भी अभी जारी है।
पुलिस की टीम ने कमलेश तिवारी मामले में आरोपी मौलाना अनवारुल हक को बिजनौर से गिरफ्तार किया है। बता दें कि अनवारुल ने ही कुछ साल पहले कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले को 51 लाख रुपए का इनाम देने के ऐलान किया था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट हवाई हमले पर बयान देते विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादी हमले के बाद जांच एजेंसियों को मिले सबूत से साफ हो गया कि इसका सरगना सीमा पार है, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस सरकार ने कहा कि यह हमला देश में मौजूद लोगों का काम है.''
भारत ने 2022 में इंटरपोल महासभा की मेजबानी के लिए वोट जीत लिया है। इससे अब 2022 में भारत इंटरपोल की मेजबानी करेगा। भारत में इंटरपोल का प्रतिनिधित्व सीबीआई करती है।
अमेरिका के न्यूयार्क शहर में स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में इस सप्ताह के अंत में बंदी रहेगी। ऐसा बजट संकट की वजह से हो रहा है।
रूटीन चेकअप के लिए मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चने को देर रात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
उत्तर रेलवे ने त्योहारों के दौरान भीड़ को देखते हुए कई विशेष रेलगाड़ियों को चलाने की घोषणा की है। इन रेलगाड़ियों से लंबी दूरी को जाने वाले लोगों को आरक्षण के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
हिंदी फिल्मों के अभिनेता अमिताभ बच्चन को नियमित जांच के लिए मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अमिताभ मंगलवार को नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती हुए और वह अब भी वहीं हैं। शुरुआत में मिली खबरों के अनुसार अमिताभ लीवर संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती है, लेकिन यह बात स्पष्ट नहीं है। अमिताभ ने गुरुवार को ''करवा चौथ'' के मौके पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने 11 अक्टूबर को अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ अपना 77वां जन्मदिन मनाया था।
मुंबई भाजपा प्रमुख मंगल प्रभात लोढ़ा ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों और दंगों के साथ कथित रूप से अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र को जोड़ दिया। लोढ़ा बुधवार को मध्य मुंबई की मुंबादेवी सीट से शिवसेना उम्मीदवार पंडुरांग सकपाल के लिए प्रचार कर रहे थे। एक ऑडियो क्लिप में कथित भाषण में वह यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, "1992 के दंगों में याद कीजिए, जब धमाके हुए और गोलियां चलीं, वे यहां से महज पांच किलोमीटर (दूर) गलियों से चली थीं। मुंबई में 1993 में दंगों के बाद हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने शोपियां आतंकी हमले में मारे गए फाजिल्का के रहने वाले सेब विक्रेता के परिजन को गुरुवार को दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया। सेब विक्रेता चरणजीत सिंह की बुधवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुए आतंकी हमले में मौत हो गई थी जबकि एक अन्य व्यक्ति संजीव घायल हो गया था।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। सूत्रों के मुताबिक सोनिया की यह सभा महेंद्रगढ़ के गवर्नमेंट कॉलेज खेल परिसर में दिन में तीन बजे होगी जिसमें वह राज्य में पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेगी। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद सोनिया की पहली चुनावी सभा होगी।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ की जगह छात्र परिषद लागू करने की विश्वविद्यालय प्रशासन की पहल को गुरुवार को तगड़ा झटका लगा। छात्र परिषद के लिए आगामी 21 अक्टूबरर को होने वाले चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने वाले 17 छात्रों में से 15 छात्रों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। शुरू से ही छात्र परिषद की व्यवस्था का विरोध कर रहे छात्र नेताओं ने इस घटनाक्रम पर आज बालसन चौराहे पर मिठाई बांटी और जश्न मनाया।
घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या सितंबर में सालाना आधार पर मात्र 1.18 प्रतिशत बढ़ी है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ो में यह बात सामने आयी है। यह देश के विमानन क्षेत्र में नरमी को इंगित करता है। इस साल अगस्त में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में 3.87 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी थी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को कहा कि इस सप्ताह एक सेव व्यापारी सहित तीन नागरिकों की हत्या में शामिल आतंकवादियों की पहचान पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के रूप में हुई है। उन्होंने शांति के लिये खतरा बने ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने शोपियां आतंकी हमले में मारे गए फाजिल्का के रहने वाले सेब विक्रेता के परिजन को गुरुवार को दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया।
सेब विक्रेता चरणजीत सिंह की बुधवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुए आतंकी हमले में मौत हो गई थी जबकि एक अन्य व्यक्ति संजीव घायल हो गया था।
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मकान मालिक को घर पर कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस के सामने उस समय अजीबो-गरीब स्थिति बन गई जब किरायेदार के परिवार ने केरोसिन छिड़ककर आत्मदाह करने की धमकी दे डाली। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उच्च न्यायालय के आदेश पर पुलिस बुधवार (16 अक्टूबर) को किराएदार से घर खाली कराने पहुंची थी।
दिल्ली में टमाटर के भाव अब भी आसमान पर बने हुए हैं। यह खुदरा बाजार में 60 से 80 रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रहे हैं। हालांकि, सरकार ने मदर डेयरी से सफल स्टोर पर टमाटर प्यूरी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कहा है, लेकिन इसका बाजार पर कोई असर नहीं दिख रहा। महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे टमाटर उत्पादक राज्यों में भारी बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में टमाटर की आपूर्ति प्रभावित हुई है। इससे इसकी कीमतें ऊंचे स्तर पर हैं।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक विदेशी युवती के साथ छेड़छाड़ हुआ है। इस आरोप में एक बाइक टैक्सी चालक को गिरफ्त्तार किया गया है। बता दें कि अमेरिकी युवती के साथ यह घटना हजरतगंज में हुई है।
देश की राजधानी दिल्ली के चिड़ियाघर में एक शख्स शेर के बाड़े में कूद गया। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। लेकिन बाद में उसे बाहर निकाल लिया गया।
दिल्ली अकाली दल के विधायक, मनजिंदर सिंह सिरसा ने पाकिस्तान में गुरुद्वारा पांजा साहिब में आग लगने की घटना पर कहा कि पाक सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या यह एक साजिश थी और क्या यह जानबूझकर किया गया था या नहीं। यह गुरु नानक देव जी का एक स्थान है, इसके क्षतिग्रस्त होने से सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचती है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से प्रबंधन किए जाने वाले सड़कों में पाए गए गड्ढों को अगले 24 घंटे में भरा जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार ने पहली बार सरकारी स्कूलों में कार्यरत विवाहित महिलाओं के लिये करवाचौथ की छुट्टी की घोषणा की है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षा विभाग के अन्तर्गत आने वाले सभी सरकारी स्कूलों में काम करने वाली विवाहित शिक्षिकाओं को गुरूवार को करवा चौथ पर छुट्टी दी गयी है ।
भारत के दृष्टिकोण से इतिहास के पुनर्लेखन पर जोर देते हुये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरूवार को कहा कि वीर सावरकर न होते तो 1857 की क्रांति इतिहास न बनती और उसे भी हम अंग्रेजों की दृष्टि से ही देखते।
अयोध्या केस में सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के वकील एस रिज़वी ने कहा कि अदालत के बाहर, मध्यस्थता समिति के समक्ष पक्षकारों ने अपने मामले को रखा है लेकिन मैं अभी खुलासा नहीं कर सकता हूं। सारी चीजें देर से नहीं होती हैं, यदि आप चीजें करना चाहते हैं। उन्हें अंतिम क्षण में भी कर सकते हैं।
शैक्षणिक कार्य के सिलसिले में यहां आई अमेरिका की युवती से हजरतगंज क्षेत्र में एक बाइक टैक्सी चालक ने कथित रूप से छेड़छाड़ की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को उसके घर इंदिरानगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने का विरोध करने वालों के बयान इतिहास में दर्ज होंगे ।
कर्नाटक: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने महाराष्ट्र चुनाव घोषणापत्र में वीर सावरकर को भारत रत्न देने के भाजपा के वादे का विरोध किया। बेंगलुरु में महात्मा गांधी की मूर्ति के पास पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन पार्टी के एक कार्यकर्ता का कहना है, "मोदी एक गद्दार हैं, उन्हें प्रस्ताव वापस लेना चाहिए"
माकपा ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ का कार्यालय खाली कराने की निंदा करते हुये जेएनयू प्रशासन से इस आदेश को वापस लेने की मांग की है।
अखिल भारत हिंदू महासभा ने वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन के खिलाफ बार काउंसिल ऑफ इंडिया से शिकायत की। राजीव धवन को अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकारों में से एक हैं। उन्होंने कल अखिल भारतीय हिंदू महासभा के वकील द्वारा उन्हें सौंपे कागजात फाड़े थे।
एनआईए ने दिवाली से पहले गोरखपुर में पांच आतंकवादियों के होने की सूचना दी है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है।
रक्षा मंत्री ने हरियाणा की चुनावी रैली में अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला, पार्टी पर कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने का आरोप लगााया।
शस्त्र पूजा को लेकर उठे विवाद पर हरियाणा की चुनावी सभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी बताएं मुझे ओम की जगह राफेल पर क्या लिखना चाहिए था।
महाराष्ट्र: पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक के 15 जमाकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज मुंबई में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से मिलेगा।
राम विलास वेदांती ने नक्शा फाड़ने वाले में मामले में FIR करवाने की चेतावनी देते हुए कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और राजीव धवन मिले हुए हैं।
पुलिस ने कथित तौर पर गोमांस ले जा रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इससे पहले दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया,जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जम्मू और कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की बहन सुरैया और बेटी साफिया को कल रात जमानत पर रिहा कर दिया गया। श्रीनगर में Article370 को निरस्त करने के विरोध में मंगलवार को उन्हें हिरासत में लिया गया था।
पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक का मामला: पीएमसी बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस और पूर्व निदेशक एस सुरजीत सिंह अरोड़ा को मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट में लाया गया।
अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने बुधवार को अमेरिकी सांसदों को जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के बाद राज्य के हालात और वहां शांति बनाए रखने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी।