केंद्रीय खाद्य एवं उपभोगता मंत्री व लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने मुजफ्फरपुर मामले पर पूछे जाने के बाद मीडिया से कहा कि यदि कोई अस्पताल जाए तो उसे आप नौटंकी कहेंगे और अगर न जाए तो कहेंगे कि सरकार बेकार है। बिहार के सीएम और स्वास्थ्य मंत्री जो आवश्यक कदम उठाना चाहिए उठा रहे हैं।

शुक्रवार को लोकसभा में बोलते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग कहते हैं कि देश में डर का माहौल है उनको मैं कहना चाहता हूं कि इस देश में जो भी देश विरोधी बात कहेगा उसे डरना ही चाहिए। शाह ने कहा कि हम टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य नहीं है।

मध्य प्रदेश में सैल्यूट आकाश जी के पोस्टर इंदौर के कई इलाकों में लगे हैं। बता दें कि भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने 26 जून को इंदौर में नगर निगम के एक अधिकारी पर बल्ले से हमला किया था। उन्हें इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था और 7 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि हम एक अच्छे दोस्त बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैं यकीन के साथ कह सकता हूं। हम मिलिट्री सहित कई क्षेत्रों में साथ काम करेंगे फिलहाल आज हम आज व्यापार पर चर्चा करेंगे। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आप (पीएम मोदी) इसके हकदार हैं (आम चुनावों में जीत)। मुझे याद है जब आपने पहली बार सत्ता संभाली थी, तब कई गुट थे और वे एक-दूसरे से लड़ रहे थे और अब वे साथ हैं। यह आपकी और आपकी क्षमताओं के लिए एक शानदार उपलब्धि है।

Live Blog

Highlights

    19:01 (IST)28 Jun 2019
    निर्मला सीतारमण से मिले पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर

    पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 31,000 करोड़ का फूड अकाउंट लोन, जालंधर या लुधियाना में एक नए एम्स की चर्चा की।

    17:54 (IST)28 Jun 2019
    मध्यप्रदेश में फिर से बीजेपी कार्यकर्ता की गुंडागर्दी, चीफ मेडिकल ऑफिसर को पीटा

    मध्यप्रदेश के सतना जिले में बीजेपी नेता द्वारा चीफ मेडिकल अफसर को पीटने की खबर है। बताया जा रहा है कि देवरत्न सोनी कथित रूप से बीजेपी पंचायत अध्यक्ष राम सुशील पटेल के द्वारा पीटे जाने के बाद घायल हैं। मामले पर सतना के एसपी रियाज़ इक़बाल ने बताया कि दोनो पक्षों के द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई ।

    17:40 (IST)28 Jun 2019
    दिल्ली जल बोर्ड के लिए 30 फ़ीट की गहराई में काम रहे एक मजदूर की मौत, 2 लापता

    दिल्ली जल बोर्ड के लिए काम करते हुए एक मजदूर की मौत एवं दो के लापता होने की खबर है। बताया जा रहा है कि मजदूर ग्राउंड लेवेल से 30 फुट निचे काम कर रहे थे। लापता मजदूरों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 

    17:26 (IST)28 Jun 2019
    पश्चिम बंगाल : टीएमसी का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा भाटपारा

    पश्चिम बंगाल के भाटपारा में हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को टीएमसी का प्रतिनिधि मंडल वहां स्थितियों का जायजा लेने पहुंचा। मौके पर मौजूद टीएमसी नेता फिरहद हाकिम ने कहा कि राज्य सरकार हिंसा में मारे गए लोगो के परिजनों को 2.5 लाख रुपए दे चुकी है तथा उन्हें नौकरी भी देगी।

    16:33 (IST)28 Jun 2019
    BJD के अमर पटनायक, सस्मित पात्रा और BJP के अश्विनी वैष्णव उड़ीसा से राज्यसभा सदस्य चुने गए

    बीजेडी से राज्यसभा उम्मीदवार अमर पटनायक और सस्मित पात्रा उड़ीसा से राज्यसभा के लिए चुने गए। वहीं बीजेडी से बीजेपी में शामिल हुए अश्विनी वैष्णव भी राज्यसभा के लिए चुने गए हैं। बता दें कि अश्विनी वैष्णव पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के निजी सचिव भी रह चुके हैं।

    16:20 (IST)28 Jun 2019
    हम टुकड़े- टुकड़े गैंग के सदस्य नहीं: अमित शाह

    शुक्रवार को लोकसभा में बोलते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग कहते हैं कि देश में डर का माहौल है उनको मैं कहना चाहता हूं कि इस देश में जो भी देश विरोधी बात कहेगा उसे डरना ही चाहिए। शाह ने कहा कि हम टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य नहीं है।

    15:31 (IST)28 Jun 2019
    छत्तीसगढ़: मोहन मरकम बनाए गए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

    कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने मोहन मरकम को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनावों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हुई करारी हार के कारण यह बदलाव किया गया है।

    15:26 (IST)28 Jun 2019
    अमित शाह बोले- आतंकवाद पर सरकार ने बनाई जीरो टॉलरेंस पॉलिसी

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी बनाई है। हमें पूर्ण विश्वास है कि देश के नागरिकों की मदद से सरकार इस मुहिम में कामयाब होगी।

    15:11 (IST)28 Jun 2019
    कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या पर बोले सीएम मनोहर लाल- खराब था उसका चरित्र

    हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या पर प्रदेश के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि विकास के खिलाफ 13 एफआईआर दर्ज थीं। वह खराब चरित्र का इंसान घोषित हो गया था। हत्या आपसी रंजिश की वजह से होने का अनुमान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि विकास की हत्या गुरुवार सुबह फरीदाबाद में हुई थी।

    14:49 (IST)28 Jun 2019
    अमरनाथ यात्रा: सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम, हाई-वे को 4 जोन में बांटा गया

    अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है। कठुआ के एएसपी रमनीश गुप्ता ने बताया कि जम्मू-कठुआ हाई-वे को 4 जोन में बांटा गया है जिसकी निगरानी में डीएसपी रैंक के 4 अधिकारी लगाए गए हैं। सुरक्षाबलों की टुकड़ी जगह-जगह पर तैनात है।

    14:12 (IST)28 Jun 2019
    हर 6 महीने में राष्ट्रपति शासन को बढ़ाना पड़ रहा है, इस स्थिति के लिए बीजेपी-पीडीपी जिम्मेदार : मनीष तिवारी

    लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन 6 महीने और बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर कांग्रेस ने हमला बोला है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इसके लिए बीजेपी-पीडीपी को जिम्मेदार बताया है। तिवारी ने लोकसभा में कहा की आज ऐसी स्थिति आ गई है की जम्मू-कश्मीर में हर 6 महीने में राष्ट्रपति शासन को बढ़ाना पड़ रहा है। इसकी जड़ 2015 में किए गए बीजेपी-पीडीपी गठबंधन है।

    13:27 (IST)28 Jun 2019
    गृह मंत्री अमित शाह ने दिया जम्मू-कश्मीर में 6 महीने और राष्ट्रपति शासन बढ़ाने का प्रस्ताव

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार लोकसभा में को जम्मू -कश्मीर में लागू राष्ट्रपति शासन को 6 महीने और बढ़ने का प्रस्ताव दिया है। अमित शाह ने बोला कि सरकार रमजान और अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। बोर्डेर इलाके में बंकर बनाने का काम चल रहा है जो उक्त समय-सिमा में पूरा कर लिया जाएगा। हमारे लिए प्रत्येक नागरिक की जान महत्वपूर्ण है।

    11:59 (IST)28 Jun 2019
    कर्नाटक : पानी की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी 

    कर्णाटक के मांड्या में किसानों के द्वारा पानी की मांग को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन आठवें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। बता दें कि मांड्या के किसान अपने फसलों को बचाने के लिए कावेरी और हेमवंती नदी का पानी नहर में छोड़ने की मांग कर रहे हैं। 

    11:43 (IST)28 Jun 2019
    BJP के 'बल्लामार' MLA के समर्थन में लगे लगे पोस्टर- सैल्यूट आकाश जी

    मध्य प्रदेश में सैल्यूट आकाश जी के पोस्टर इंदौर के कई इलाकों में लगे हैं। बता दें कि भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने 26 जून को इंदौर में नगर निगम के एक अधिकारी पर बल्ले से हमला किया था। उन्हें इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था और 7 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। 

    11:22 (IST)28 Jun 2019
    ब्रिक्स नेताओं का साझा बयान, साथ मिल निकालेंगे वैश्विक चुनौतियों का हल

    जापान के ओसाका में आयोजित G-20 समिट के दौरान ब्रिक्स ने स्काझा बयान जारी किया है। ब्रिक्स नेताओं ने कहा कि हम पारदर्शी, स्वतंत्र और साथ मिलकर अंतराष्ट्रीय व्यापार करने को प्रतिबद्ध हैं। भ्रष्ट्राचार, अवैध पैसा, वित्तीय प्रवाह जैसी वैश्विक चुनौतियां जो आर्थिक विकास में बाधक हैं उससे साथ मिलकर निपटेंगे। आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ इस मुलाकात को अहम मान रहे हैं।

    10:18 (IST)28 Jun 2019
    मुंबई : बारिश ने खोली महानगर पालिका की पोल, भारी जलजमाव 

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बारिश ने एक बार फिर से महानगर पालिका की पोल खोलकर रख दी। थोड़े देर के बारिश में हीं सड़को पर भारी जलजमाव हो गया है। धरावी एरिया में जलजमाव से आवागमन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। 

    09:51 (IST)28 Jun 2019
    यूपी: फतेहाबाद बस ने पांच लोगों को कुचला, मौत

    उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद के पास आगरा-लखनऊ हाईवे पर आज एक निजी बस की चपेट में आने से एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई।