केंद्रीय खाद्य एवं उपभोगता मंत्री व लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने मुजफ्फरपुर मामले पर पूछे जाने के बाद मीडिया से कहा कि यदि कोई अस्पताल जाए तो उसे आप नौटंकी कहेंगे और अगर न जाए तो कहेंगे कि सरकार बेकार है। बिहार के सीएम और स्वास्थ्य मंत्री जो आवश्यक कदम उठाना चाहिए उठा रहे हैं।
शुक्रवार को लोकसभा में बोलते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग कहते हैं कि देश में डर का माहौल है उनको मैं कहना चाहता हूं कि इस देश में जो भी देश विरोधी बात कहेगा उसे डरना ही चाहिए। शाह ने कहा कि हम टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य नहीं है।
मध्य प्रदेश में सैल्यूट आकाश जी के पोस्टर इंदौर के कई इलाकों में लगे हैं। बता दें कि भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने 26 जून को इंदौर में नगर निगम के एक अधिकारी पर बल्ले से हमला किया था। उन्हें इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था और 7 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि हम एक अच्छे दोस्त बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैं यकीन के साथ कह सकता हूं। हम मिलिट्री सहित कई क्षेत्रों में साथ काम करेंगे फिलहाल आज हम आज व्यापार पर चर्चा करेंगे। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आप (पीएम मोदी) इसके हकदार हैं (आम चुनावों में जीत)। मुझे याद है जब आपने पहली बार सत्ता संभाली थी, तब कई गुट थे और वे एक-दूसरे से लड़ रहे थे और अब वे साथ हैं। यह आपकी और आपकी क्षमताओं के लिए एक शानदार उपलब्धि है।
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 31,000 करोड़ का फूड अकाउंट लोन, जालंधर या लुधियाना में एक नए एम्स की चर्चा की।
मध्यप्रदेश के सतना जिले में बीजेपी नेता द्वारा चीफ मेडिकल अफसर को पीटने की खबर है। बताया जा रहा है कि देवरत्न सोनी कथित रूप से बीजेपी पंचायत अध्यक्ष राम सुशील पटेल के द्वारा पीटे जाने के बाद घायल हैं। मामले पर सतना के एसपी रियाज़ इक़बाल ने बताया कि दोनो पक्षों के द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई ।
दिल्ली जल बोर्ड के लिए काम करते हुए एक मजदूर की मौत एवं दो के लापता होने की खबर है। बताया जा रहा है कि मजदूर ग्राउंड लेवेल से 30 फुट निचे काम कर रहे थे। लापता मजदूरों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
पश्चिम बंगाल के भाटपारा में हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को टीएमसी का प्रतिनिधि मंडल वहां स्थितियों का जायजा लेने पहुंचा। मौके पर मौजूद टीएमसी नेता फिरहद हाकिम ने कहा कि राज्य सरकार हिंसा में मारे गए लोगो के परिजनों को 2.5 लाख रुपए दे चुकी है तथा उन्हें नौकरी भी देगी।
बीजेडी से राज्यसभा उम्मीदवार अमर पटनायक और सस्मित पात्रा उड़ीसा से राज्यसभा के लिए चुने गए। वहीं बीजेडी से बीजेपी में शामिल हुए अश्विनी वैष्णव भी राज्यसभा के लिए चुने गए हैं। बता दें कि अश्विनी वैष्णव पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के निजी सचिव भी रह चुके हैं।
शुक्रवार को लोकसभा में बोलते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग कहते हैं कि देश में डर का माहौल है उनको मैं कहना चाहता हूं कि इस देश में जो भी देश विरोधी बात कहेगा उसे डरना ही चाहिए। शाह ने कहा कि हम टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य नहीं है।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने मोहन मरकम को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनावों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हुई करारी हार के कारण यह बदलाव किया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी बनाई है। हमें पूर्ण विश्वास है कि देश के नागरिकों की मदद से सरकार इस मुहिम में कामयाब होगी।
हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या पर प्रदेश के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि विकास के खिलाफ 13 एफआईआर दर्ज थीं। वह खराब चरित्र का इंसान घोषित हो गया था। हत्या आपसी रंजिश की वजह से होने का अनुमान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि विकास की हत्या गुरुवार सुबह फरीदाबाद में हुई थी।
अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है। कठुआ के एएसपी रमनीश गुप्ता ने बताया कि जम्मू-कठुआ हाई-वे को 4 जोन में बांटा गया है जिसकी निगरानी में डीएसपी रैंक के 4 अधिकारी लगाए गए हैं। सुरक्षाबलों की टुकड़ी जगह-जगह पर तैनात है।
लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन 6 महीने और बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर कांग्रेस ने हमला बोला है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इसके लिए बीजेपी-पीडीपी को जिम्मेदार बताया है। तिवारी ने लोकसभा में कहा की आज ऐसी स्थिति आ गई है की जम्मू-कश्मीर में हर 6 महीने में राष्ट्रपति शासन को बढ़ाना पड़ रहा है। इसकी जड़ 2015 में किए गए बीजेपी-पीडीपी गठबंधन है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार लोकसभा में को जम्मू -कश्मीर में लागू राष्ट्रपति शासन को 6 महीने और बढ़ने का प्रस्ताव दिया है। अमित शाह ने बोला कि सरकार रमजान और अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। बोर्डेर इलाके में बंकर बनाने का काम चल रहा है जो उक्त समय-सिमा में पूरा कर लिया जाएगा। हमारे लिए प्रत्येक नागरिक की जान महत्वपूर्ण है।
कर्णाटक के मांड्या में किसानों के द्वारा पानी की मांग को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन आठवें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। बता दें कि मांड्या के किसान अपने फसलों को बचाने के लिए कावेरी और हेमवंती नदी का पानी नहर में छोड़ने की मांग कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश में सैल्यूट आकाश जी के पोस्टर इंदौर के कई इलाकों में लगे हैं। बता दें कि भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने 26 जून को इंदौर में नगर निगम के एक अधिकारी पर बल्ले से हमला किया था। उन्हें इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था और 7 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
जापान के ओसाका में आयोजित G-20 समिट के दौरान ब्रिक्स ने स्काझा बयान जारी किया है। ब्रिक्स नेताओं ने कहा कि हम पारदर्शी, स्वतंत्र और साथ मिलकर अंतराष्ट्रीय व्यापार करने को प्रतिबद्ध हैं। भ्रष्ट्राचार, अवैध पैसा, वित्तीय प्रवाह जैसी वैश्विक चुनौतियां जो आर्थिक विकास में बाधक हैं उससे साथ मिलकर निपटेंगे। आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ इस मुलाकात को अहम मान रहे हैं।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बारिश ने एक बार फिर से महानगर पालिका की पोल खोलकर रख दी। थोड़े देर के बारिश में हीं सड़को पर भारी जलजमाव हो गया है। धरावी एरिया में जलजमाव से आवागमन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।
उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद के पास आगरा-लखनऊ हाईवे पर आज एक निजी बस की चपेट में आने से एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई।