Earthquake, Hindi News Updates, PM Modi in UNGA: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से चेन्नई में जब पूछा गया कि ‘पाकिस्तान ने फिर से बालाकोट खोल दिया है तो क्या हम इसे बंद कर रहे हैं?’ तो उन्होंने कहा- चिंता न करें, हमारी सेना पूरी तरह से तैयार है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधित करते हुए कहा, ‘गांधी जी ने कभी भी अपने जीवन से दूसरों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं की। उनका जीवन प्रेरणास्रोत है। हम प्रभावित करने के दौर में जी रहे हैं, लेकिन गांधीजी प्रेरित करते थे।’

आजम खान के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर अब समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जैसा आजम खान के साथ हो रहा है वैसा तो डकैत वीरप्पन के साथ भी नहीं हुआ था।

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में 6.3 तीव्रता का भूकंप, PoK में 8 मरे, 100 जख्मी; सड़कें भी टूटीं

Earthquake Delhi, Jammu, Pakistan, Earthquake News, Updates National Hindi News: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को 6.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप का केन्द्र पाकिस्तान में था। एनसीएस के अधिकारियों ने बताया कि शाम चार बजकर 33 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये। एएफपी के मुताबिक इस भूकंप से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

 

Live Blog

11:15 (IST)25 Sep 2019
राजनाथ बोले- भारतीय सेना है तैयार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से चेन्नई में जब पूछा गया कि 'पाकिस्तान ने फिर से बालाकोट खोल दिया है, तो क्या हम इसे बंद कर रहे हैं?' तो उन्होंने कहा- चिंता न करें, हमारी सेना पूरी तरह से तैयार है।

11:12 (IST)25 Sep 2019
हमले की फ़िराक में आतंकी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटेलिजेंस एजेंसियों को सूचना मिली है कि जम्मू कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के 8 से 10 आतंकवादी घुसे हैं। जो एयर फोर्स बेस के आसपास आत्मघाती हमला कर सकते हैं।

06:07 (IST)25 Sep 2019
Mumbai: मदद के बहाने लिया मोबाइल नंबर, पूछने लगा- इनरवियर्स का रंग

मुंबई में एक शख्स ने हॉस्टल में एडमिशन के लिए मदद के बहाने एक युवती का नंबर लिया और फिर उसे कॉल करके परेशान करने लगा। वह उससे इनरवियर्स का रंग पूछता था। पुलिस ने धरदबोचा।

06:00 (IST)25 Sep 2019
नजीबाबादः प्रेमी ने प्रेमिका को गला दबाकर मारा, पत्थर से चेहरा कूचा

नजीबाबाद में एक शख्स ने अपनी 19 वर्षीय प्रेमिका को गला दबाकर मार डाला। इतना ही नहीं मारने के बाद पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा पत्थरों से कूच डाला।

05:41 (IST)25 Sep 2019
UNGA में गांधी पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधित करते हुए कहा, 'गांधी जी ने कभी भी अपने जीवन से दूसरों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं की। उनका जीवन प्रेरणास्रोत है। हम प्रभावित करने के दौर में जी रहे हैं, लेकिन गांधीजी प्रेरित करते थे।'

05:20 (IST)25 Sep 2019
रेवाड़ी- लोन अप्रूवल के लिए रिश्वत मांगते बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया

रेवाड़ीः भैंस खरीदने के लिए लोन लेने गए एक शख्स से बैंक मैनेजर ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी। इसकी खबर सीबीआई को मिली तो मैनेजर की तरफ से कथित तौर पर भेजे गए बिचौलिये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

04:59 (IST)25 Sep 2019
West Delhi: साथी कर्मचारी को धारदार हथियार घोंपकर मार डाला

पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर इलाके में एक फुटवियर कंपनी में सनसनीखेज वारदात हुई। यहां एक 41 वर्षीय शख्स ने मामूली विवाद पर अपने 48 वर्षीय साथी कर्मचारी की हत्या कर दी।

04:36 (IST)25 Sep 2019
आजम खान पर कार्रवाई से नाराज सपा, रामगोपाल बोले- एसपी-डीएम को हटाया जाए

आजम खान के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर अब समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जैसा आजम खान के साथ हो रहा है वैसा तो डकैत वीरप्पन के साथ भी नहीं हुआ था।

03:47 (IST)25 Sep 2019
ओडिशाः तेंदुए की खाल के साथ 6 गिरफ्तार
03:11 (IST)25 Sep 2019
दलित सांसद को कहा था- नो एंट्री, अब माला पहनाकर किया स्वागत

कर्नाटक के चित्रदुर्गा में स्थित गोलारहट्टी गांव में लोगों ने अपनी ही सांसद ए नारायणस्वामी को एंट्री नहीं दी थी। इस घटना के करीब एक हफ्ते बाद ही गांव के लोगों ने अपने उसी दलित सांसद का जबर्दस्त स्वागत किया।

02:18 (IST)25 Sep 2019
सलमान को धमकीः पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई

काला हिरण मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान को मिली धमकी पर जोधपुर (ईस्ट) के डीसीपी डी सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस केस की सुनवाई के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इस घटना की जांच के लिए टीम गठित की जा रही है।

01:37 (IST)25 Sep 2019
पीएम मोदी ने ट्रंप को दी फ्रेम चढ़ी तस्वीर
00:36 (IST)25 Sep 2019
Noida: 'जो कानून का पालन नहीं करेगा, उसका हाल चिदंबरम जैसा हो जाएगा।'

नोएडा के एक कॉलेज में छात्रों को मैनेजमेंट का पाठ पढ़ाने पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा- सभी को कानून का पालन करना चाहिए। जो कानून का पालन नहीं करेगा, उसका हाल चिदंबरम जैसा हो जाएगा।

00:02 (IST)25 Sep 2019
India-US Trade: विदेश सचिव बोले- टाइमलाइन पर कोई चर्चा नहीं

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बयान देते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि टाइमलाइन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा और इस पर काम शुरू होगा।

23:44 (IST)24 Sep 2019
भूकंप से पाकिस्तान में 19 की मौत, 300 से ज्यादा घायल

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक भूकंप के चलते पाकिस्तान में मरने वालों की संख्या 19 तक पहुंच गई है, वहीं करीब 3000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

18:38 (IST)24 Sep 2019
दिल्ली रेहड़ी पटरी कानून को लागू करने वाला पहला राज्य होगा : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि रेहड़ी पटरी वालों को कानूनी संरक्षण देने के लिए रेहड़ी पटरी अधिनियम 2014 को लागू करने वाला दिल्ली पहला राज्य बनेगा।

18:21 (IST)24 Sep 2019
रिक्टर स्केल पर 6.3 तीव्रता का था भूकंप

आईएमडी-भूकंप ने बताया कि रिक्टर स्केल पर 6.3 तीव्रता का भूकंप पाकिस्तान-भारत (J&K) सीमा क्षेत्र में आज शाम 4:31 बजे आया।

17:35 (IST)24 Sep 2019
पाकिस्तान में तबाही का मंजर देख सिहर उठे लोग

भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था। ऐसे में वहां सड़कें दरक गईं। लोग घरों से बाहर आ गए।

17:26 (IST)24 Sep 2019
राजस्थान में भी भूकंप

राजधानी जयपुर में मंगलवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से जान माल के किसी तरह के नुकसान की सूचना अभी नहीं है।

17:22 (IST)24 Sep 2019
आठ से दस सेकंड तक महसूस किये गये झटके

‘डॉन न्यूज’ टीवी की खबर के अनुसार भूकंप के झटके आठ से दस सेकंड तक महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गई।
भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।

17:19 (IST)24 Sep 2019
पाकिस्तान में आया भूकम्प

पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से में इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर समेत कई शहरों में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये।

16:53 (IST)24 Sep 2019
भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के रावलपिंडी में था

भारत के उत्तरी इलाकों के अलावा पाकिस्तान के कई शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। लाहौर, सियालकोट में भी लोगों ने झटके महसूस किए।

16:43 (IST)24 Sep 2019
जम्मू, दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके

जम्मू में आया भूकंप इसके साथ ही दिल्ली-NCR में भी महसूस किए गए झटके। भारत के उत्तरी इलाकों के अलावा पाकिस्तान के कई शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

16:33 (IST)24 Sep 2019
कश्मीर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्र को संबोधित करना चाहिए

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर राष्ट्र को संबोधित कर वहां के हालात के बारे में बताना चाहिए।

14:30 (IST)24 Sep 2019
तमिलनाडु में 300 किलोग्राम से अधिक सी कुकुम्बर बरामद

शहर के पामबन इलाके से 350 किलोमग्राम सी कुकुम्बर बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत 70 लाख रुपए है।ऐसा माना जा रहा है कि इन्हें तस्करी कर देश के बाहर ले जाने का इरादा था।

14:03 (IST)24 Sep 2019
उत्तर प्रदेश में दो बच्चों की मौत बाराबंकी

बाराबंकी जिले में थाना सफदरगंज क्षेत्र के रामपुर भवानीपुर गांव में सोमवार की शाम एक मकान की कच्ची दीवार गिरने से दो बच्चों की दबकर मौत हो गयी।

13:34 (IST)24 Sep 2019
दिल्ली में 22 रुपये प्रति किलो प्याज बेच रही केंद्र सरकार

दिल्ली: भारत सरकार द्वारा 22 रुपये प्रति किलो बिकने वाले प्याज को खरीदने के लिए लोगों की कतार लग रही है।

13:29 (IST)24 Sep 2019
भाजपा-शिवसेना गठबंधन में भाजपा को मिल सकती है 220 सीटें

महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा - इस विधानसभा चुनाव में उम्मीद है कि गठबंधन में हमें 220 सीटें मिलेगी।

12:57 (IST)24 Sep 2019
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष करगे पश्चिम बंगाल दौरा

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 27, 28 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल में धारा 370 पर एक सेमिनार को संम्बोधित करेगें ।

12:09 (IST)24 Sep 2019
दिल्ली में 40 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 20 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 करोड़ रुपये की कीमत वाली 10 किलो हेरोइन बरामद की। इस मामले में शालीमार बाग इलाके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया।

11:44 (IST)24 Sep 2019
त्रिपुरा कांग्रेस अध्यक्ष का अपने पद से इस्तीफा

लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफे का दौर अभी जारी है। इसी क्रम में कांग्रेस त्रिपुरा अध्यक्ष प्रद्योत देव बर्मन ने अपने पद आज इस्तीफा दे दिया।

10:56 (IST)24 Sep 2019
संजय राऊत ने कहा- महाराष्ट्र में सीटों का बंटवारा भारत- पाक बंटवारे से बड़ा है

शिवसेना सांसद संजय राऊत ने ट्वीट कर कहा- महाराष्ट्र 288 विधानसभा सीटों का एक बड़ा राज्य है। यहां भाजपा- शिवसेना में सीटों का बटवारा करना, भारत-पाक बंटवारे से भी ज्यादा बड़ा काम है। अगर हम आज सरकार में नहीं होते, विपक्ष में बैठते तो आज की तस्वीर कुछ और होती। हम सीटों पर जो भी तय करेंगे हम मीडिया को बताएंगे।

10:14 (IST)24 Sep 2019
मोदी ने न्यूयॉर्क में कई विश्व नेताओं के साथ कीं द्विपक्षीय बैठकें

संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 74वें सत्र से इतर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद सहित कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। ह्यूस्टन में ऐतिहासिक ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में 50,000 से अधिक भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करने के बाद मोदी यूएनजीए के 74वें सत्र में हिस्सा लेने रविवार को यहां पहुंचे थे।