जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार देर रात से मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके में दो-तीन आतंकियों को घेर रखा है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक फिलहाल दोनों तरफ से भारी गोलीबारी जारी है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में चल रही है। सुरक्षाबलों को यहां आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।
दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में जिन तीन कॉरीडोर को काम अभी अधूरा है, उनमें सरकार टायर पर चलने वाली मेट्रो रेल के परिचालन की संभानायें तलाश रही है। आवास एवं शहरी मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि मेट्रो रेल चौथे चरण के तीन कॉरिडोर का काम अभी शेष है। इनमें कम लागत वाली ‘मेट्रो ऑन टायर’ और मेट्रो लाइट चलाई जाएगी।
वरिष्ठ एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) 18 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। उनका नाम कथित रूप से गैंगस्टर इकबाल मिर्ची से संबंधित भूमि सौदे में आया है।
National Hindi News, 16 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के विरोध में श्रीनगर में प्रदर्शन कर रही पूर्व मुख्यमंत्री फारुकअब्दुल्ला की बहन सुरैया और बेटी सुफिया को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसके बाद उनके समर्थक वहां पर हंगामा करने लगे। पुलिस ने उन्हें मौके से हटा दिया।
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के मंदिरों में इन दिनों महिला चोर सक्रिय हैं। पुलिस ने रविवार को सीसीटीवी की मदद से ऐसी ही दो महिला चोरों को पकड़ा है, जिन्होंने दाऊजी महाराज के मंदिर में दर्शन करने पहुंची महिला के पर्स से सोने की चेन गायब कर दी। पुलिस ने बताया कि उक्त दोनों महिलाओं को खोजकर उनकी तलाशी ली गई तो चुराई गई सोने की चेन मिल गई। दोनों का चालान काटकर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया, “उनके साथ कुछ पुरुष भी इस प्रकार वारदातों को अंजाम देते होंगे और उनका संरक्षण करते होंगे।”


आज सुबह अंनतनाग में आंतकियों की होने की खबर मिली थी जिसके बाद सेना ने उन पर कार्रवाई कर तीन आतंकियों को मार गिराया है।
जम्मू और कश्मीर के पूर्व सीएम डॉ. फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर में अपने घर पर नजरबंद हैं। उनकी बेटी सफिया को कल अनुच्छेद 370 के निरस्त का विरोध करने के लिए हिरासत में लिया गया था, वह अभी न्यायिक हिरासत में है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से पूछताछ करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे। कल, एक विशेष अदालत ने ईडी के 3 अधिकारियों को आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी चिदंबरम से पूछताछ करने की अनुमति दी थी। वर्तमान में, वह INX CBI मामले में न्यायिक हिरासत में है।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि शहर में हुए दुर्गा पूजा महोत्सव में उन्होंने अपमानित महसूस किया और वह इतने दुखी थे कि उन्हें इस सदमे से बाहर आने में तीन दिन का वक्त लगा। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता का सेवक होने के नाते कोई भी चीज उनके संवैधानिक कर्तव्यों को निभाने के आड़े नहीं आ सकती है। धनखड़ ने दावा किया कि इस कार्यक्रम में उन्हें ‘पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया।’ वहीं सत्तारूढ़ तृणमूल ने पलटवार करते हुए धनखड़ को ‘प्रचार का भूखा’ बताया।
गुजरात के बनासकांठा जिले में एक पुलिस थाने के अंदर वीडियो बनाने और उसे वीडियो साझा करने वाली साइट टिक टॉक पर अपलोड करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में जिन तीन कॉरीडोर को काम अभी अधूरा है, उनमें सरकार टायर पर चलने वाली मेट्रो रेल के परिचालन की संभानायें तलाश रही है। आवास एवं शहरी मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि मेट्रो रेल चौथे चरण के तीन कॉरिडोर का काम अभी शेष है। इनमें कम लागत वाली ‘मेट्रो ऑन टायर’ और मेट्रो लाइट चलाई जाएगी।
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के मंदिरों में इन दिनों महिला चोर सक्रिय हैं। पुलिस ने रविवार को सीसीटीवी की मदद से ऐसी ही दो महिला चोरों को पकड़ा है, जिन्होंने दाऊजी महाराज के मंदिर में दर्शन करने पहुंची महिला के पर्स से सोने की चेन गायब कर दी। पुलिस ने बताया कि उक्त दोनों महिलाओं को खोजकर उनकी तलाशी ली गई तो चुराई गई सोने की चेन मिल गई। दोनों का चालान काटकर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया, "उनके साथ कुछ पुरुष भी इस प्रकार वारदातों को अंजाम देते होंगे और उनका संरक्षण करते होंगे।"
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में एक कार दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई। घटना सोमवार रात को नैनबाग में एक पुल के पास हुई। कार में कुल सात लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी पहुंचे। अफसरों ने दुर्घटना में घायल दो लोगों को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया था। हालाकि बाद में उनकी भी मौत हो गई हादसे में मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
ओडिशा के मलकानगिरी में 1500 किलो 'गांजा' रखने के मामले में पुलिस ने आज दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने अयोध्या में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। कहा राममंदिर पर फैसला आने के बाद सुरक्षा में किसी भी तरह की खामी नहीं रहनी चाहिए।
केरल त्रिशूर में आज सुबह एक कैब ड्राइवर पर कुछ लोगों ने हमला कर उसकी गाड़ी भी उठा ले गए। इसको लेकर कुछ लोगों ने हंगामा किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कश्मीर घाटी में पोस्टपैड मोबाइल सेवा शुरू होने के कुछ घंटों बाद ही मंगलवार को एसएमएस सेवा बंद कर दी गई। सरकारी सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है।
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के विरोध में श्रीनगर में प्रदर्शन कर रही पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बहन सुरैया और बेटी सुफिया को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
अयोध्या मामले की सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई का बुधवार को अंतिम दिन है। इसकी वजह से सभी की निगाहें कोर्ट की ओर लगी हैं।
हरियाणा के मानेसर में नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड्स की स्थापन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एनएसजी के जवानों ने अपने करतब दिखाए
दिल्ली के जामिया मिलिया विश्वविद्यालय का एक मेडिकल छात्र ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। वह पोस्टग्रेजुएशन के पहले साल की पढ़ाई कर रहा था। मरने से पहले उसने एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया, इसमें उसने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है।
पाकिस्तान ने आज सुबह करीब 9:30 बजे पुंछ के क़स्बा और किरनी सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोलाबारी की। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है।
चुनाव आयोग और नागपुर पुलिस ने अगले 21 अक्टूबर को होने जा रहे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले दो अलग-अलग स्थानों से कुल 1.01 करोड़ रुपये जब्त किए। चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि चुनाव के दौरान पैसों का लालच देने या चुनाव में पैसों से मतदान प्रभावित करने वालों पर नजर रखी जाए।
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में देर रात करीब साढ़े 10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोमवार (14 अक्टूबर) को यहां करीब 3.0 तीव्रता का भूकंप आया।
पश्चिम बंगाल के ईस्ट मिदनापुर में पंचायत प्रधान रह चुके टीएमसी नेता बासुदेब मंडल की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। राज्य में चुनाव के समय से शुरू हुआ हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा।
J&K Police सूत्रों के मुताबिक ट्रक ड्राइवर शरीफ खान को मारने वाले आतंकियों में से एक पाकिस्तानी बताया जा रहा है। कश्मीर घाटी में अभी भी आतंक का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।
पश्चिम बंगाल के ईस्ट मिदनापुर में पंचायत प्रधान रह चुके टीएमसी नेता बासुदेब मंडल की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी।
सीरिया के राजदूत ने कहा- कश्मीर पर फैसला भारत का आंतरिक मसला है। किसी भी कदम पर हम हमेशा नई दिल्ली के साथ हैं।
सौरव गांगुली को बीजेपी का चेहरा बनाने की कोशिश करने की खबर अमित शाह ने कहा कि बीजेपी बिना चेहरे के ही राज्य में 18 लोकसभा सीटें जीत गई है, बीजेपी को किसी चेहरे की जरूरत नहीं है। लेकिन सौरव गांगुली बीजेपी का हिस्सा बनना चाहे तो उनका स्वागत है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर सौरव गांगुली की संभावित ताजपोशी में अपनी भूमिका से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की अपनी चयन प्रक्रिया है।
कश्मीर में पुलवामा हमले जैसे एक और आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। खुफिया सूचना के बाद राज्य में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
फ्रीटाउनः उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली लौटते समय सियरा लियोन में मुलाकात हुई। उपराष्ट्रपति पांच दिन की विदेश यात्रा पर थे।
J&K Police सूत्रों के मुताबिक ट्रक ड्राइवर शरीफ खान को मारने वाले आतंकियों में से एक पाकिस्तानी बताया जा रहा है। कश्मीर घाटी में अभी भी आतंक का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रथम आनंद उर्फ तुषार नाम के एक बदमाश को ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच पकड़ लिया। भलस्वा लैंडफिल के पास यह घटना करीब 9 बजे हुई। पुलिस ने उसके पास से एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए उन पर 'अडानी और अंबानी के लाउडस्पीकर' होने का आरोप लगाया और कहा कि अगर अर्थव्यवस्था की यही स्थिति बनी रही तो अगले छह महीनों में पूरा देश एक आवाज में मोदी के खिलाफ खड़ा होगा।
जिले के एक थाने में आरोपियों का धूम्रपान करता वीडियो वायरल होने के बाद, वहां तैनात एक सिपाही को लाइन हाजिर कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में शामली जिले के एक गांव में बलात्कार की कोशिश का विरोध करने पर 14 साल की एक लड़की की कथित रूप से गला घोंट कर हत्या करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली की एक अदालत ने आप नेता आतिशी मरलेना की शिकायत पर भाजपा नेता गौतम गंभीर को आरोपी के तौर पर तलब करने पर आदेश सोमवार को सुरक्षित रखा। आतिशी ने आरोप लगाया था कि गंभीर का नाम दिल्ली के दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता के तौर पर दर्ज है।
कश्मीर घाटी में सोमवार को सभी नेटवर्क की पोस्टपेड मोबाइल सेवा बहाल कर दी गई। पाबंदियों के चलते बीते 71 दिन से यह सेवा ठप पड़ी थी। सोमवार को दोपहर तक करीब 40 लाख मोबाइल फोन पर पोस्टपेड सेवा काम करने लगी। जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा केंद्र सरकार द्वारा खत्म किए जाने और प्रदेश को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने के बाद 5 अगस्त से यहां पाबंदियां लगा दी गई थीं। आने वाले 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बन जाएंगे।
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी पटना में हुए जलभराव को लेकर आज (14 अक्टूबर) विधायकों व सांसदों के साथ मीटिंग करेंगे। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट भी किया, जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
लिट्टे के एक पूर्व कार्यकर्ता को विस्फोटक और हथियार रखने के आरोप में श्रीलंका में गिरफ्तार किया गया। ‘कोलंबो पेज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सेना के अधिकारियों ने शुक्रवार को उस संदिग्ध को गिरफ्तार किया और उसे सेरुनुवारा पुलिस थाने को सौंप दिया। उसके पास से टी-56 राइफल बरामद की गई।
दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आगामी नीलामी के लिए स्पेक्ट्रम के आरक्षित मूल्य में कमी के संकेत दिए हैं। 5 जी समेत अन्य बैंड के स्पेक्ट्रम की अत्यधिक कीमत को लेकर चिंताओं के बीच दूरसंचार मंत्री सोमवार को मूल्य निर्धारण में " सुधार " का वादा किया। उन्होंने कहा कि स्पेक्ट्रम की नीलामी इसी वित्त वर्ष में होगी।
श्रीलंका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव पर चार विदेशी चुनाव निगरानी दल नजर रखेंगे। देश में 16 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। कोलंबो पेज की खबर के मुताबिक चुनाव आयोग के आमंत्रण पर पर्यवेक्षकों के तीन दल यहां पहुंच भी चुके हैं। चुनाव के स्थानीय पर्यवेक्षकों के बुलाने पर एक अन्य दल भी आने वाला है। इस चुनाव में मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं सत्तारूढ़ यूएनपी के नेता सजीत प्रेमदासा और पूर्व रक्षा प्रमुख गोतबया राजपक्षे।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य के हरियाणा से लगते सीमावर्ती इलाकों में सूखा दिवस घोषित किया गया है। संयुक्त शासन सचिव वित्त (आबकारी) विभाग के अनुसार, यह सूखा दिवस हरियाणा राज्य की सीमा से लगती राज्य की हनुमानगढ़, चुरू, झुन्झुनू, सीकर, जयपुर, अलवर तथा भरतपुर जिले की सीमा के तीन किलोमीटर क्षेत्र में 19 अक्टूबर की शाम छह बजे से 21 अक्टूबर की शाम छह बजे तक प्रभावी रहेगा।
महाराष्ट्र के ठाणे में एक नवजात शिशु का शव सड़क किनारे एक नाले से बरामद हुआ है। वर्तक नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि लोकमान्य नगर इलाके में रविवार को एक व्यक्ति नाले में कूड़ा फेंकने गया था, जब उसने एक गुड़िया जैसा कुछ नाले में तैरता देखा। उन्होंने बताया कि नजदीक से देखने पर उसे एहसास हुआ कि वह एक नवजात शिशु का शव है।