कर्नाटक कांग्रेस के बागी विधायक बैराठी बसवराज दौड़ते-भागते स्पीकर ऑफिस पहुंचे। बता दें की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस-जेडीएस के 11 बागी एमएलए स्पीकर से मिलने पहुंचे हैं। वहीं खबर है कि शाम सात बजे कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर मीडिया से बात करेंगे।
उड़ीसा के कालाहांडी के धरमगढ़ में एक युवक द्वारा जहर खाने की खबर है। बताया जा रहा है कि भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप सेमीफइनल मैच में भारत के हारने से वह दुखी था। चीफ मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि युवक के पेट से जहर को निकाल दिया गया है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।
बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में वायनाड सांसद राहुल गांधी के आरोपों को ख़ारिज किया। उन्होंने कहा कि किसानों की हालत पिछले 4-5 वर्षों में ख़राब नहीं हुई है बल्कि इसके लिए इतने दिन से सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी और उसकी नीतियां जिम्मेदार है। बता दें कि राहुल ने केंद्र सरकार पर किसानों के लिए कुछ न करने का आरोप लगाया था।
Bihar News Today, 11 July 2019: बिहार से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अयोध्या श्रीराम जन्म भूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता समिति की रिपोर्ट का इंतजार करने का फैसला लिया है। इस फैसले पर मुस्लिम पक्षकार के वकील डॉ. राजीव धवन ने कहा कि यह समय मध्यस्थता समिति की आलोचना करने का नहीं है। बता दें कि मामले में अब अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी। इसी दिन मध्यस्थता समिति को अपनी रिपोर्ट जमा करनी है।
कर्नाटक कांग्रेस के बागी विधायक बैराठी बसवराज दौड़ते-भागते स्पीकर ऑफिस पहुंचे। बता दें की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस-जेडीएस के 11 बागी एमएलए स्पीकर से मिलने पहुंचे हैं। वहीं खबर है कि शाम सात बजे कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर मीडिया से बात करेंगे।
गोवा कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। 15 में से 10 कांग्रेसी एमएलए गुरूवार को बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गोवा सीएम प्रमोद सावंत के में बीजेपी में शामिल हो गए।
असम के चिरांग जिले के रूनिखाता एरिया में भारी बारिश हुई है, जिससे बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बाढ़ में बहुत सारे स्थानीय लोग फंसे हुए हैं। फिलहाल भारतीय सेना के जवान बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर रहे हैं।
टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे व सांसद अभिषेक बनर्जी को दिल्ली की एक स्पेशल कोर्ट ने फर्जी डिग्री मामले में समन भेजा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के वकील सार्थक चतुर्वेदी ने अभिषेक के खिलाफ यह मामला दर्ज करवाया था। कोर्ट ने अभिषेक को 25 जुलाई के पहले हाजिर होने के लिए कहा है।
उड़ीसा के कालाहांडी के धरमगढ़ में एक युवक द्वारा जहर खाने की खबर है। बताया जा रहा है कि भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप सेमीफइनल मैच में भारत के हारने से वह दुखी था। चीफ मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि युवक के पेट से जहर को निकाल दिया गया है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।
बरेली से बीजेपी एमएलए राजेश मिश्रा ने अपनी बेटी को धमकाने को सिरे से इंकार किया है। एमएलए ने कहा कि मेरी बेटी बालिग है और उसे अपने फैसले लेने का अधिकार है। उसे परिवार के अथवा मुझसे जुड़े किसी व्यक्ति ने डराया-धमकाया नहीं है।
बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में वायनाड सांसद राहुल गांधी के आरोपों को ख़ारिज किया। उन्होंने कहा कि किसानों की हालत पिछले 4-5 वर्षों में ख़राब नहीं हुई है बल्कि इसके लिए इतने दिन से सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी और उसकी नीतियां जिम्मेदार है। बता दें कि राहुल ने केंद्र सरकार पर किसानों के लिए कुछ न करने का आरोप लगाया था।
कांग्रेस नेता व वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में किसानों का मुद्दा उठाया। राहुल ने केंद्र सरकार पर सिर्फ अमीरों के लिए बजट बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए अबतक कुछ नहीं किया। मैं सरकार से मांग करता हूं कि अपना वादा पूरा करे।
कर्नाटक कांग्रेस नेता व मंत्री डी शिवकुमार ने बेंगलुरु में मीडिया से कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि सभी बागी एमएलए हमारे साथ ही रहेंगे। उम्मीद करता हूं कि आज वे आकर अपना इस्तीफा वापस लेंगे।
अयोध्या श्रीराम जन्म भूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता समिति की रिपोर्ट का इंतजार करने का फैसला लिया है। इस फैसले पर मुस्लिम पक्षकार के वकील डॉ. राजीव धवन ने कहा कि यह समय मध्यस्थता समिति की आलोचना करने का नहीं है। बता दें कि मामले में अब अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी। इसी दिन मध्यस्थता समिति को अपनी रिपोर्ट जमा करनी है।
सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक डीजीपी को प्रदेश कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायकों को सुरक्षा देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने विधायकों को गुरुवार शाम 6 बजे स्पीकर से मिलने को कहा है। फिलहाल मामले की सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
दिल्ली के द्वारका इलाके में गोलीबारी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि बच्चों को स्कूल छोड़कर SUV से घर लौट रही महिला को गोली मारी गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। महिला की पहचान किरणबाला के रूप में हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी सब-इंस्पेक्टर बनकर लोगों को ठगता था। उसे करोलबाग मेट्रो स्टेशन के पास गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पाकिस्तानी सेना ने बुधवार रात जम्मू और कश्मीर स्थित पुंछ के दिगवार सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस दौरान भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां गिरजा देवी डिग्री कॉलेज की वैन खागा कोतवाली एरिया में पलट गई। इस हादसे में 12 छात्राओं को घायल होने की खबर है।
कर्नाटक में राजनीतिक संकट के बाद गोवा भी इसकी चपेट में आ गया है। इसके तहत बुधवार को कांग्रेस के 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। बुधवार देर शाम वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की हार के कुछ देर बाद नेता प्रतिपक्ष चंद्रकांत कावलेकर पार्टी के 9 अन्य विधायकों के साथ विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय पहुंचे और कांग्रेस से इस्तीफा देने की सूचना दी।
बिहार के गया से मंगलवार देर शाम कुख्यात नक्सली ज्ञानी भोक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि वह करीब 10 साल से फरार चल रहा था।
तेलंगाना में रंगारेड्डी जिले की तहसीलदार लावण्या के आवास पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान एसीबी की टीम ने 93.5 लाख कैश बरामद किया। तहसीलदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, मामले की जांच की जा रही है।