National Hindi News, E Paper, Top Headlines, 4 October 2019 Breaking LIVE Updates: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि हम ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं, जिसमें कोई भी घुसपैठिया हमारे देश में नहीं रहेगा। वे बाहर चले जाएंगे और हिंदुओं, जैन, सिख, ईसाई, जिन पर बाहर अत्याचार किया गया था, उन्हें भारत में शरण दी जाएगी। कहा यह एक देश है, एक सराय नहीं है।
पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकी कैपों को तबाह करने वाली एयर स्ट्राइक (Air Strike) का वीडियो सामने आया है। भारतीय वायुसेना ने यह वीडियो जारी किया है।वायुसेना दिवस से ठीक पहले जारी किए गए इस वीडियो एयर स्ट्राइक की कहानी बताई गई है। यह वीडियो एयरचीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने जारी किया है।
Home Minister Amit Shah: सीमा सुरक्षा बलों के सभी महानिदेशकों और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई। राष्ट्रीय सुरक्षा मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इस बारे में विस्तार से चर्चा की गई है कि हमारी सीमा सुरक्षा को और कैसे मजबूत किया जा सकता है।
Assembly Elections 2019: बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र से आने वाले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम भी शामिल हैं।
Dwarka-Nangli-Nazafgarh Metro Line: नजफगढ़ के शहरी ग्रामीण इलाके को पहली बार दिल्ली मेट्रो से जोड़ने वाली 4.2 किलोमीटर लंबी ग्रे लाइन पर सेवाएं शुक्रवार (4 अक्टूबर) को शाम से यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि इस कॉरिडोर में तीन स्टेशन – द्वारका (ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज), नांगली और नजफगढ़ हैं।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के काफिले की एक गाड़ी आज नवी मुंबई के सानपाड़ा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, वह उस वक्त लोनावाला में एकवीरा देवी दर्शन से लौट रहे थे। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
CPI (मार्क्सवादी) ने #MaharashtraAssemblyPolls के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की; सोलापुर सेंट्रल से एन. एडम, कलवन से जेपी गावित, नासिक (डब्ल्यू) से डीएल कराड, दहानू से विनोद निकोल, शाहदा से जे माली, पार्टूर से एस खंडारे (डब्ल्यू), शाहपुर से के. भावर, अंधेरी (डब्ल्यू) से के. नारायणन
जम्मू-कश्मीर में हुए ग्रेनेड हमले में एक यातायात पुलिसकर्मी और पत्रकार सहित 10 लोग घायल हो गए है। अभी तक केवल मामूली चोटों की सूचना है। अपराधी को पहचान और नामजद करने के लिए जांच कर रही हैं।
पटना के एनडीआरएफ अधिकारी ने कहा कि हमारी टीमों ने अभी तक प्रस्थान नहीं किया है, वे अभी भी यहां हैं। आज पानी फिर बढ़ गया है। चूंकि घुटने तक गहरे पानी में नावों का उपयोग नहीं किया जा सकता है। ट्रॉलियों और ट्रैक्टरों का उपयोग कर लोगों की मदद की जा रही है।
भाजपा महासचिव राम माधव ने शुक्रवार को कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से जम्मू और लद्दाख के लोग तो खुश हैं मगर कश्मीर में कुछ समस्याएं हैं। इस पूरे मामले को अतिरिक्त संवेदनशीलता के साथ हल किया जाएगा। राम माधव ने यह बात तेलंगाना में राष्ट्रीय एकता अभियान को संबोधित करने के दौरान कही।
मेट्रो रेल के लिए पेड़ों के काटने के विरोध में सैकड़ों लोग आरे फारेस्ट (AareyForest) में जुटे, लेकिन बाद में उन्हें पुलिस ने मौके से हटा दिया। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी के फैसले के खिलाफ सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है, जिसमें मेट्रो कार शेड के लिए 2700 से अधिक पेड़ों की कटाई की अनुमति थी।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव ने सपा में अपनी पार्टी के विलय का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि बार-बार अफवाहें फैलाई जाती हैं, जबकि वह साफ बता चुके हैं कि सपा से उनका कोई नाता नहीं है। हालांकि वह अब भी सपा से ही विधायक हैं।
यूपी के बुलंदशहर में पिछले साल 3 दिसंबर को हुई हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज शुक्रवार को जेल से रिहा हो गया। इस दौरान जेल के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। बुलंदशहर हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या हो गई थी। घटना का आरोपी बजरंग दल का जिला संयोजक था। उसे घटना के एक महीने बाद ही पुलिस ने दबोच लिया था।
दुनिया का पहला कृत्रिम बुद्धिमान (Artificial Intelligence ) रोबोट नागरिक सोफिया ने मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय राउंड स्क्वायर सम्मेलन में भाग लिया।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर के लोग खुश है कि वे अब देश के बाकी हिस्सों के साथ पूरी तरह से जुड़ने में सक्षम हो गए हैं। कहा कि कश्मीर घाटी की कुछ समस्याएं हैं, जिन्हें पूरी संवेदनशीलता के साथ दूर किया जाएगा।
गृह मंत्री अमित शाह: सीमा सुरक्षा बलों के सभी महानिदेशकों और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई। राष्ट्रीय सुरक्षा मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इस बारे में विस्तार से चर्चा की गई है कि हमारी सीमा सुरक्षा को और कैसे मजबूत किया जा सकता है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निजी क्षेत्र को रक्षा क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी के लिये आमंत्रित करते हुए शुक्रवार को कहा कि वह भ्रष्टाचार की शिकायतों के डर की वजह से फैसले लेने से नहीं हिचकिचाएंगे।
गृह मंत्री अमित शाह ने आज केंद्रीय मंत्रियों निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, हरदीप पुरी और एस जयशंकर के साथ बैठक की।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को कहा कि 21 अक्टूबर के विधानसभा चुनाव के बाद हरियाणा में ‘‘जन विरोधी’’ भाजपा सरकार का अंत हो जाएगा क्योंकि लोगों ने विपक्षी दल (कांग्रेस) को सत्ता में लाने के लिये अपना मन बना लिया है ।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने शुक्रवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य से संबंधित लंबित मुद्दों पर चर्चा की।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इस वर्ष मानसून के दौरान हुई बारिश और बाढ़ से करीब 1,900 लोगों की मौत हुई तथा अन्य 46 लोग लापता हैं। 22 राज्यों में करीब 25 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।
पटना: बिहार की राजधानी में मशहूर गांधी मैदान के नजदीक गंगा के किनारे पिछले दो सौ बरस से ज्यादा समय से डच और ब्रिटिश वास्तुकला का हाथ थामे खड़ी हल्के पीले और लाल रंग की कलक्ट्रेट इमारत में पुस्तकालय, कैफे और प्रदर्शनी हॉल बनाकर इसे सांस्कृतिक केन्द्र की शक्ल देने का प्रस्ताव है ताकि इस धरोहर को सही मायने में आने वाली पीढ़ी को एक विरासत के रूप में सौंपा जा सके।
विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र से आने वाले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम भी शामिल हैं।
PM Narendra Modi, Home Minister Amit Shah, BJP Working President JP Nadda, Union Ministers Rajnath Singh,Nitin Gadkari among the star campaigners for BJP #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/PFU4YRhMaZ
— ANI (@ANI) October 4, 2019
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री प्रकाश मेहता को घाटकोपर से भाजपा का टिकट नहीं मिलने से नाराज उनके समर्थकों ने इस निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार पराग शाह की कार में शुक्रवार को तोड़-फोड़ की।
सियालदह इलाके में एक दुर्गा पूजा आयोजन समिति के सदस्यों ने एक प्रौढ़ महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट की। महिला ने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि पूजा पंडाल से उसके रेस्तरां का प्रवेश द्वार अवरुद्ध हो गया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः नामांकन के आखिरी दिन देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है।
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी आतंकी कैंपों को ध्वस्त करने वाली 26 फरवरी को हुई एयर स्ट्राइक का वीडियो जारी किया है। वायुसेना दिवस से पहले जारी किए गए इस वीडियो एयर स्ट्राइक की कहानी बताई गई है। यह वीडियो एयरचीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने जारी किया है।#WATCH Indian Air Force showcases the story of the Balakot aerial strikes in a promotional video at the annual Air Force Day press conference by Air Force Chief Air Chief Marshal Rakesh Kumar Singh Bhadauria. pic.twitter.com/GBRWwWe6sJ— ANI (@ANI) October 4, 2019
मुजफ्फरनगर की साईंधाम कॉलोनी में दहेज के कारण एक महिला को कथित तौर पर जलाकर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार (4 अक्टूबर) को यह जानकारी दी। यह घटना यहां के सिविल लाइंस थाना इलाके में गुरुवार (3 अक्टूबर) की शाम को हुई। थाना प्रभारी समयपाल अत्री ने बताया कि पीड़िता सुगना को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। एसएचओ ने बताया कि पीड़िता के पति अरुण कुमार समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो फरार हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित से बीएसपी के एक विधायक ने सदन में कह दिया 'प्यार किया तो डरना क्या', इस पर सदन में जमकर ठहाके लगे।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने गुरुवार (3 अक्टूबर) को कहा कि भारतीय संविधान दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है और जिसे यह संविधान पसंद नहीं है, उसे इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। वह यहां रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की 62वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
नजफगढ़ के शहरी ग्रामीण इलाके को पहली बार दिल्ली मेट्रो से जोड़ने वाली 4.2 किलोमीटर लंबी ग्रे लाइन पर सेवाएं शुक्रवार (4 अक्टूबर) को शाम से यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगी।अधिकारियों ने बताया कि इस कॉरिडोर में तीन स्टेशन - द्वारका (ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज), नांगली और नजफगढ़ हैं।
रायबरेली सदर से कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह ने न सिर्फ शिरकत की बल्कि उन्होंने सत्र बुलाने के फैसले को उचित करार देते हुए कहा मोदी सरकार के कई अहम फैसलों का समर्थन किया। खास बात यह है कि प्रदेश सरकार ने उन्हें एक दिन बाद ही वाई श्रेणी की सुरक्षा भी दे दी।
Assembly Elections 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन का आज आखिरी दिन है। दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान होगा, वहीं 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।
तेजस एक्सप्रेस मंगलवार का दिन छोड़कर लखनऊ जंक्शन (Lucknow Junction) से सुबह 6:10 बजे चलकर दोपहर 12:25 मिनट पर नई दिल्ली (NDLS- New Delhi Railway Station) पहुंचेगी। इस बीच यह कानपुर सेंट्रल (Kanpur Central- CNB) और गाजियाबाद (Ghaziabad Railway Station) पर ठहरेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम को 4:30 बजे चलकर रात 10:45 बजे तक लखनऊ पहुंचेगी। बता दें कि तेजस एक्सप्रेस और नई दिल्ली-सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस (12314- New Delhi to Sealdah Rajdhani Express) के समय में सिर्फ 5 मिनट का अंतर रहेगा।
तेजस एक्सप्रेस में चार्ट बनने के बाद वेटिंग टिकट कैंसिल (Waiting Ticket Cancelletion) कराने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन चार्ट बनने से पहले कराएंगे तो 25 रुपए कैंसिलेशन चार्ज देना होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi) को Howdy Modi के दौरान 'फादर ऑफ इंडिया' कहने पर देश में अब तक बवाल जारी है। कांग्रेस ने शशि थरूर ने इस तंज कसते हुए कहा, 'कमाल है बेटा बाप से पहले पैदा हो गया। मोदी को फादर ऑफ इंडिया कहना थोड़ा अजीब है। ट्रंप को शायद यह पता नहीं कि भारत को आजादी 1947 में मिली थी, जबकि मोदी का जन्म 1950 में हुआ था।'
लखनऊ से चलकर कानपुर, गाजियाबाद होती हुई नई दिल्ली (Lucknow to New Delhi via Kanpur, Ghaziabad) को जाने वाली तेजस एक्सप्रेस (12586 Tejas Express) शुक्रवार (4 अक्टूबर) से शुरू होने जा रही है। Ticket Booking के लिए irctc.co.in पर विजिट कर सकते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi) को Howdy Modi के दौरान 'फादर ऑफ इंडिया' कहने पर देश में अब तक बवाल जारी है। कांग्रेस ने शशि थरूर ने इस तंज कसते हुए कहा, 'कमाल है बेटा बाप से पहले पैदा हो गया। मोदी को फादर ऑफ इंडिया कहना थोड़ा अजीब है। ट्रंप को शायद यह पता नहीं कि भारत को आजादी 1947 में मिली थी, जबकि मोदी का जन्म 1950 में हुआ था।'