दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल के आकड़ों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी बीजेपी से आगे दिख रही है। Times Now-IPSOS के एग्जिट पोल के अनुसार, ‘आप’ को 44 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की गई है, जबकि भारतीय जनता पार्टी 26 सीटें जीत सकती है। वहीं इस चुनावी मैदान में कांग्रेस को कुछ खास फायदा नहीं होता दिख रहा है।
VIDEOS: दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़े वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (08 जनवरी) को आरोप लगाया कि उन्होंने जब से एक टीवी चैनल पर ‘हनुमान चालीसा’ पढ़ी है, तब से भाजपा उनका मजाक उड़ा रही है। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद ट्वीट करके पूछा कि भारतीय जनता पाटी (भाजपा) किस प्रकार की राजनीति करना चाहती है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘जब से मैंने एक टीवी चैनल पर हनुमान चालीसा पढ़ी है, भाजपा वाले तब से लगातार मेरा मजाक उड़ा रहे हैं। मैं कल हनुमान मंदिर गया था।’’
दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए शनिवार को जारी मतदान में शाम छह बजे तक 54 प्रतिशत से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे। चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने ट्वीटर पर बताया कि शाम छह बजे तक 54.65 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इससे पहले आयोग ने दिन में तीन बजे तक 41.5 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी दी थी।
चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी अल्का लाम्बा की शनिवार (08 फरवरी) को एक मतदान केन्द्र के बाहर आप कार्यकर्ताओं के साथ कहासुनी हो गई। इन घटना का एक कथित वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में लाम्बा आप के एक कार्यकर्ता के बहस करती दिख रही हैं। उन्हें व्यक्ति को थप्पड़ मारने का प्रयास करते हुए भी देखा जा सकता है, हालांकि व्यक्ति को थप्पड़ नहीं लगा।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने औरंगजेब लेन के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी ने शनिवार (08 फरवरी) को दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान किया। सोनिया गांधी ने निर्माण भवन मतदान केंद्र पर वोट डाला। वह बीमार चल रहीं थी और इसी हफ्ते उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। मतदान के लिए जाते वक्त उनके साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा मौजूद थीं। राहुल गांधी ने औरंगजेब लेन स्थित एनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपना वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचे। वे औरंगजेब रोड के पोलिंग बूथ नंबर 81 और 82 पर अपना वोट डाला।
दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया ने पांडव नगर के एमसीडी स्कूल में अपना वोट डाला।
चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार अलका लांबा ने टैगोर गार्डन एक्सटेंशन के मतदान केंद्र संख्या 161 पर अपना वोट डाला है। उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के प्रह्लाद सिंह साहनी और भाजपा के सुमन गुप्ता से है।
वोट डालने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'उम्मीद है कि ‘आप’ दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाएगी, लोग हमारे काम के लिए वोट देंगे।'
दिल्ली के यमुना विहार में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा अपनी मां और पत्नी के संग वोट डाला। मिश्रा बीजेपी में शामिल होने से पहले आम आदमी पार्टी में थे।
दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मटियाला विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। यहां से बीजेपी के राजेश गहलोत और कांग्रेस के सुमेश शौकिन को चुनाव मैदान में उतारा है और AAP के गुलाब सिंह यादव मटियाला से मौजूदा विधायक और पार्टी के उम्मीदवार हैं।
दिल्ली के हरि नगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने फतेह नगर गुरुद्वारा में पूजा-अर्चना की। दिल्ली चुनाव 2020 के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरु है।
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार (08 फरवरी) सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया। दिल्ली में 1.47 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग करने के योग्य हैं जो 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। सुरक्षाबल 70 विधानसभा क्षेत्रों में पैनी नजर रख रहे हैं। पुलिस और अर्द्धसैन्य बल के कर्मी शाहीन बाग, जामिया नगर और सीलमपुर जैसे संवेदनशील इलाकों में ‘‘अतिरिक्त सतर्कता’’ बरत रहे हैं। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रणबीर सिंह ने बताया कि 81 लाख से अधिक पुरुष मतदाता, 66.80 लाख महिला मतदाता और 869 तीसरे लिंग के मतदाता हैं।