नेशनल हेराल्ड मामले की जांच और यंग इंडियन कार्यालय को सील करने पर मचे घमासान के बीच बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर कुछ किया नहीं है तो कांग्रेस डर क्यों रही है। कांग्रेस के कार्यकर्ता सिर्फ यही चाहते हैं कि कैसे गांधी परिवार को बचाया जाए।
उधर, कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी के विरोध में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। इस पर पात्रा ने कहा, “कानून सभी के लिए समान है। अगर कांग्रेस पार्टी निर्दोष है, तो वे किससे डरते हैं? कांग्रेस कार्यकर्ता केवल यही चाहते हैं कि कैसे उस एक विशेष परिवार को बचाया जाए।”
संबित पात्रा ने कहा, “ईडी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को भी समन जारी किया था, लेकिन वो भी नहीं आए।” उन्होंने कहा कि अगर खड़गे कांग्रेस कार्यालय आ सकते हैं, तो वह नेशनल हेराल्ड क्यों नहीं पहुंचे।” संबित पात्रा ने कहा कि सब कुछ नियमों के अनुसार चल रहा है इसीलिए कांग्रेस ने इस मामले में कोर्ट का रुख नहीं किया। वहां भी उनको यही जवाब मिलेगा।
उन्होंने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि अगर वो इतने साफ-सुथरे थे, तो 2010 में क्यों नहीं बताया कि आप यंग इंडियन के निदेशक हैं। वहीं, ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस दावा कर रही है कि इस तरह सरकार डराने का प्रयास कर रही है।
राहुल गांधी के हवाले से कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, “आप नेशनल हेराल्ड के बारे में बात कर रहे हैं, यह डराने-धमकाने का प्रयास है। उन्हें लगता है कि वे थोड़े दबाव से हमें चुप करा पाएंगे… हम नहीं डरेंगे। हम नरेंद्र मोदी से डरते नहीं हैं। वे जो चाहें कर सकते हैं…”
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार(3 अगस्त, 2022) को दिल्ली में हेराल्ड हाउस भवन में यंग इंडियन कार्यालय को सील कर दिया था। कार्यालय के बाहर रखे गए आदेश में लिखा गया कि एजेंसी से पूर्व अनुमति के बिना परिसर नहीं खोला जाएगा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले के संबंध में दिल्ली में 12 जगहों पर छापेमारी के एक दिन बाद यह कार्रवाई की, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर मानदंडों के उल्लंघन करने का आरोप है।