कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय जा रहे थे इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का एक बड़ा जत्था सड़कों पर नजर आया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी के साथ शांतिपूर्ण सत्याग्रह में शामिल कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए हैं। इनमें कांग्रेस नेता अधीर रंजन, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत, सहित कई बड़े नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के सत्याग्रह के समर्थन में दिल्ली की सड़कों पर दिखाई दिए। देश भर में कांग्रेस के कार्यकर्ता सत्याग्रह के समर्थन में सड़कों पर खड़े दिखाई दिए। पुलिस ने कई जगहों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस दौरान पुलिस के किए जा रहे विरोध पर कहा, हम शांतिपूर्ण सत्यग्रह में शामिल होने आए हैं। हमने कोई कानून नहीं तोड़ा है फिर भी हमें इस तरह से रोका जा रहा है। हम तो अपने नेता के साथ पैदल जा रहे हैं वो भी बिना किसी शोर-शराबे या हंगामें के हम या हमारे कार्यकर्ता किसी तरह की कोई हिंसा भी नहीं फैला रहे हैं आखिर फिर हमें क्यों रोका जा रहा है।
हमारे कोई बुलडोजर बाबा या बुलडोजर मामा नहीं हैं
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, हमें जबरदस्ती हंगामाकारी बनाया जाता है। हम तो शांतिपूर्ण तरीके से राहुल गांधी के साथ यहां आना चाहते थे। हम अपने नेता राहुल गांधी का साथ देना चाहते थे। राहुल गांधी ईडी के दफ्तर जाएंगे और हम लोग बाहर खड़े रहेंगे। बस यही तो हमारा मकसद था। इसमें दिल्ली को सेना छावनी में तब्दील करने की कोई जरूरत नहीं थी। मेरे साथ हमारी कांग्रेस पार्टी के साथ ना कोई बुलडोजर बाबा है, ना कोई बुलडोजर मामा है हम तो शांतिपूर्ण तरीके से सब कुछ करना चाहते थे, फिर पता नहीं क्यों उनको इतना उलझन हो रहा है पता नहीं? राहुल गांधी हमारे नेता और हम अपने नेता के साथ जाना चाहते हैं वो भी पैदल? हम कहीं कोई दखलंदाजी कोई हिंसा तो फैला नहीं रहे हैं। क्या हमें शांतिपूर्ण तरीके से भी सड़क पर चलने का अधिकार नहीं है। ये लोकतंत्र को इस तरीके क्यों कुचला जाता है?
गांधी के सत्याग्रह ने ‘अंग्रेजों’ को हराया था, राहुल का सत्याग्रह BJP को हराएगा
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, हम शक्त्ति प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं हम सत्याग्रह कर रहे हैं सत्यमेव जयते की आवाज को बुलंद कर रहे हैं और ये संघर्ष सत्यमेव जयते का है। गांधी का सत्याग्रह अंग्रेजों से जीता था और राहुल गांधी का सत्याग्रह आज बीजेपी से जीतेगा। मनी लांड्रिग के सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा, ये बीजेपी का एक सेल्फ मैन्युफैक्चर्ड झूठ है जिसका हम आने वाले समय में पर्दाफाश करेंगे। ये सत्याग्रह इसी सत्याग्रह ने सारे हिन्दुस्तान को अंग्रेजों के खिलाफ जागृत किया था और आज जो राहुल गांधी का सत्याग्रह है वो सत्यमेव जयते की उनकी ललकार है वो बीजेपी को परास्त करेगी, इन गैर लोकतांत्रिक ताकतों को परास्त करेगी, लोकतंत्र जीतेगा।
जब पैसे ट्रांसफर ही नहीं हुए तो मनी लांड्रिंग कैसे हुईः अभय दुबे
न्यूज-24 पर टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस नेता अभय दुबे ने कहा, मुझे लगता है कि प्रशांत देव जी ने तकनीकि रूप से इस विषय का अध्ययन नहीं किया है इसलिए उन्होंने यहां पर गलत बयानी की जो मैं पहले उनको पहले क्लियरीफाई कर दूं। उन्होंने कहा यंग इंडिया में ट्रांसफर कर दिया जो पैसा और बाहर भी भेजा गया उन्हें मैं बता दूं कि यंग इंडिया कंपनी सेशन- 25 की कंपनी है। एजे एक अलग कंपनी है यंग इंडिया एक अलग कंपनी है एक भी पैसा एक भी चल-अचल संपत्ति एजे में यंग इंडिया की कभी ट्रांसफर नहीं हुई। आपको याद दिला दूं कि 2015 का जो आप जिक्र कर रहे हैं, ईडी ने बाकयदा इस बात की जांच करवाई लॉ डिपार्टमेंट से उसके बाद उसे क्लोजर किया तो सरकार ने उनको पदभार से हटाकर किसी और को चार्ज दे दिया गया। जब कोई पैसा ट्रांसफर ही नहीं हुआ तो मनी लांड्रिंग कैसे हुई।