Congress-NC Alliance: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार का गठन हो गया और नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सीएम बन चुके है। चुनाव के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन में रही कांग्रेस ने सरकार में न शामिल होने का फैसला किया और पार्टी ने बाहर से समर्थन देने का ऐलान किया। इसके चलते यह सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि आखिर एनसी-कांग्रेस गठबंधन का फ्यूचर क्या होगा? इसको लेकर CM उमर अब्दुल्ला ने अहम बयान दिया है।
दरअसल, कांग्रेस और एनसी के बीच गठबंधन को लेकर उमर अब्दुल्ला का कहना है कि दोनों ही दलों के बीच सबकुछ पूरी तरह से ठीक है। उन्होंने कहा कि अगर सब ठीक न होता तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह में न आए होते।
पूर्व सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद को लेकर कही ये बात
उमर अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि वो दिन जा चुके कि जब आप 40-45 मंत्रियों को देखते थे, उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि पूर्व सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद के 2002 में जितने भी विधायक थे, वे सभी या तो मंत्री थे या तो फिर उन्हें दर्ज प्राप्त मंत्री बताया गया था लेकिन अब समय बदल चुका है।
जम्मू कश्मीर में खराब रहा कांग्रेस का प्रदर्शन
बता दें कि 8 अक्टूबर को आए जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव नतीजों में एनसी ने अकेले 42 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को पूरे राज्य में केवल 6 सीटें ही मिलीं थीं। दूसरी ओर बीजेपी ने अकेले 29 सीटें जीतीं थी।
माना जा रहा है कि कांग्रेस के हाई कमान ने स्टेट यूनिट को खराब प्रदर्शन करने के चलते सरकार में शामिल होने से मना किया है। दूसरी ओर पार्टी के स्टेट चीफ का कहना है कि वे अभी पूर्ण राज्य की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
बता दें कि अनुच्छेद-370 हटने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में हुए पहले चुनाव में बीजेपी की सरकार बनाने की कोशिशों पर पानी फिर गया है, दूसरी ओर कांग्रेस में भी फिलहाल राज्य की सत्ता से बाहर ही है। ऐसे में अब यह देखना होगा कि सरकार और एलजी के बीच कैसे संबंध रहते हैं।
ग