सोमवार को संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र शुरू हुआ। इस दौरान लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही अचानक सदन में राष्ट्रगान बजने लगा। इस वजह से सदन में मौजूद सभी लोग असमंजस में पड़ गए। दरअसल लोकसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू होती है लेकिन राष्ट्रगान 11 बजे से पहले ही बज गया। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी अपनी सीट पर नहीं बैठे थे।

पीएम मोदी और सोनिया गांधी भी सदन में मौजूद थीं

जब सदन में राष्ट्रगान बजा उस दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थे। सदन में मौजूद सभी नेता सम्मान में खड़े हो गए। राष्ट्रगान के खत्म होने के बाद लोकसभा के महासचिव उत्पल सिंह सदन के अंदर आए। फिर पीएम मोदी ने उनसे जानने की कोशिश की कि आखिर हुआ क्या?

इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का सदन में आगमन होता है और फिर से राष्ट्रगान के साथ सदन की कार्रवाई शुरू होती है। लेकिन विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी दलों ने स्पीकर की मौजूदगी के बिना राष्ट्रगान बजने को लोकसभा स्पीकर का अपमान बताया और जांच की मांग की।

जांच के दिए गए आदेश

विपक्षी दलों के हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कोई अपमान नहीं हुआ है बल्कि यह टेक्निकल चूक है। उन्होंने कहा कि इसे संज्ञान में लिया गया है और इसकी जांच करवाई जाएगी।

संसद की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी

मंगलवार से संसद की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी। सभी सांसदों को सुबह 9:30 बजे फोटो सेशन के लिए आमंत्रित किया गया है। इस दौरान सभी सांसदों की ग्रुप में फोटो ली जाएगी। वहीं इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी सांसद पैदल नए संसद भवन की ओर रवाना होंगे। इस दौरान सभी सांसदों के हाथ में संविधान की एक प्रति होगी।

संसद के सेंट्रल हॉल में 11 बजे कार्यक्रम भी रखा गया है। वहीं नए संसद भवन में प्रवेश के लिए सभी सांसदों को नया पहचान पत्र जारी किया जा रहा है। नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही 1:15 बजे तो वहीं राज्यसभा में 1:45 बजे शुरू होगी।