Nashik Central (Maharashtra) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र की नासिक सेंट्रल सीट पर बीजेपी ने अपना दबदबा कायम रखा है। भाजपा ने इस सीट पर हैट्रिक मारते हुए शिवसेना (उद्धव गुट) के वसंतराव गीते को 18 हजार के करीब वोटों के अंतर से हरा दिया है। बीजेपी की देवयानी फरंदे लगातार तीसरी बार विधायक बनी हैं। 22 राउंड की मतगणना में देवयानी को कुल 105689 वोट हासिल हुए जबकि दूसरे नंबर पर रहे वसंतराव गीते को कुल 87833 वोट मिले।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

पार्टीप्रत्याशी
बीजेपीदेवयानी फरंदे (लगातार तीसरी बार चुनाव जीतीं, कुल 105689 वोट मिले हैं)
शिवसेना उद्धव गुटवसंतराव गीते

2019 में बीजेपी ने दर्ज की थी जीत

2019 के विधानसभा चुनाव में नासिक सेंट्रल विधानसभा सीट से बीजेपी की देवयानी फरंदे ने जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस की हेमलता पाटिल दूसरे नंबर पर रही थीं। बीजेपी के देवयानी फरंदे को 73,460 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस की हेमलता पाटिल को 45,062 वोट मिले थे। जबकि एमएनएस के नितिन भोंसले तीसरे नंबर पर रहे थे, जिन्हें 22,140 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीदेवयानी फरंदे73,460 (जीत)
कांग्रेसहेमलता पाटिल45,062
एमएनएसनितिन भोंसले22,140

2014 में भी बीजेपी ने दर्ज की थी जीत

वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में नासिक सेंट्रल विधानसभा सीट से बीजेपी की देवयानी फरंदे ने जीत दर्ज की थी। वहीं एमएनएस के वसंतराव गीते दूसरे नंबर पर रहे थे। बीजेपी के देवयानी फरंदे को 61,548 वोट मिले थे जबकि एमएनएस के वसंतराव गीते को 33,276 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस के शाहू खैरे तीसरे नंबर पर रहे थे, जिन्हें 26,393 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीदेवयानी फरंदे61,548 (जीत)
शिवसेनाभास्कर गोपाल33,276
कांग्रेसशाहू खैरे 26,393

नासिक सेंट्रल विधानसभा सीट नासिक लोकसभा सीट के अंतर्गत आती हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में नासिक से शिवसेना उद्धव गुट के राजाभाऊ वाजे ने जीत दर्ज की थी।