कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशों में काला धन मामले में जनता का धोखा दिया।
सिंह ने यहां ‘पीटीआई भाषा’ से कहा कि चुनाव से पहले बाबा रामदेव ने कहा कि विदेशों में 400 लाख करोड़ कालाधन जमा है जबकि मोदी का कहना था कि 70 लाख करोड़ रुपये विदेशों में काले धन के रुप में जमा है। यह आंकड़ा रामदेव या मोदी कहां से लेकर आए यह उन्हें जनता को बताना चाहिए।

उन्होंने मोदी पर काले धन के मामले में जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए मांग की है कि अब मोदी कालाधन लाये और जनता के खाते तीन-तीन लाख रुपए जमा कराए। उन्होने कहा कि जनता के साथ हुए इस धोखे को कांग्रेसजनों को बताना चाहिए।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने काले धन को लेकर जो बाते कहीं थी अब वही भाषा वित्त मंत्री अरुण जेटली इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि इन्हीं तर्कों के लिये जेटली पूर्व में कांग्रेस की आलोचना कर चुके हैं।

सिंह ने कहा कि पूर्व की संप्रग सरकार ने काले धन को लेकर वित्त मंत्रालय की तीन समितियां बनाई थी और अब उनकी रिपोर्ट आ गई है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार अभी यह आकलन करने में छह माह का समय लगेगा कि कितना कालाधन विदेशों में जमा है।

सिंह ने कहा कि इसके साथ ही काले धन की परिभाषा भी तय करनी होगी और साथ ही संबंधित देश के साथ समझौता करना पडेगा। उन्होंने कहा कि साथ ही यह भी प्रमाणित करना होगा कि कौन सा धन आपराधिक तरीके से कमाया गया है और उसमें कर की चोरी की गई है।