विपक्षी दलों की बेंगलुरु में बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नौ साल पहले मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे। उनके पास मौका था खुद को साबित करने का। कुछ अच्छा काम करने का। लेकिन उन्होंने कुछ भी ठीक नहीं किया।
केजरीवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कुछ भी अच्छा करने के बजाए धरती के साथ आकाश और पाताल भी बेच डाले। सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। बात चाहे रेलवे की हो या फिर एयरपोर्ट की। हर चीज को सरकार बेचती जा रही है। दिल्ली के सीएम का कहना था कि चार-पांच साल पहले अगर आप रेलवे के सेकेंड क्लास कंपार्टमेंट में यात्रा करते थे तो आपको सहूलियत होती थी। लेकिन आज आप उसी कूपे में जाकर देखिए आपको हालात का पता चल जाएगा। उनका कहना था कि रेलवे भारत की शान थी। आज आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। मोदी सरकार को पता ही नहीं कि रेलवे कैसे चलाई जाती है। दिल्ली सीएम ने कहा कि जो रेलवे को नहीं संभाल पाए वो लोग देश की सरकार कैसे चलाएंगे।
विपक्षी नेताओं को ठिकाने लगाना जानती है केंद्र सरकार
दिल्ली के सीएम का कहना था कि मोदी सरकार चाहती तो शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार किए जा सकते थे। अलबत्ता सरकार केवल राजनीति में उलझी रही। केंद्र को ये अच्छी तरह से पता है कि ईडी और सीबीआई के जरिये विपक्षी दलों को कैसे निशाना बनाया जा सकता है। जो भी विपक्षी नेता अच्छा काम करने की कोशिश करता है उसे ईडी या फिर सीबीआई के जरिये जेल के भीतर भेज दिया जाता है।
विपक्षी दलों की बैठक में शिरकत करने बेंगलुरु पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि पिछली बार पटना में बैठक हुई थी जिसमें 16 दल शामिल हुए थे। लेकिन इस बार बेंगलुरु की मीटिंग में 26 दल आए हैं। उनका कहना था कि ये देखकर अच्छा लगा कि विपक्षी दलों का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है।