Narendra Modi Podcast: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में निखिल कामत के साथ एक पॉडकास्ट में कई अहम सवालों का जवाब दिया। इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने इस दौरान अपनी लाइफ के कुछ अन्य मुद्दों पर भी बात की, जो कि पब्लिक डोमेन में बेहद कम ही हैं। पीएम मोदी से इस दौरान होस्ट ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को लेकर भी बात की, जो कि भारत में एक पॉपुलर वैश्विक नेता के तौर पर जानी जाती हैं।
दरअसल, पीएम मोदी जब भी किसी वैश्विक सम्मेलन में जाते हैं तो उसमें मौजूद इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी उनकी मुलाकात होती है, जिसके कई मीम्स भी वायरल होते हैं और होस्ट निखिल ने इन मीम्स को लेकर ही पीएम मोदी से सवाल किया, हालांकि उन्होंने यह सवाल भी काफी घुमा के पूछा था।
निखिल कामत ने घुमा के पूछा सवाल
पीएम मोदी से बातचीत के दौरान निखिल कामत ने कहा कि जैसे हम दूसरे देशों के बारे में बात कर रहे हैं। अगर मैं थोड़ा डाइग्रेस करूं तो मेरा फेवरिट फूड पिज्जा है और पिज्जा इटली से हैं। इसके बाद निखिल ने कहा कि लोग कहते है कि आपको इटली के बारे में इंटरनेट पर बहुत कुछ पता है। आप इसके बारे में कुछ कहना चाहेंगे?
निखिल के इस प्रश्न पर जब पीएम मोदी कुछ पल के लिए नहीं बोले तो निखिल ने कहा कि आपने यह मीम्स नहीं देखे। निखिल ने कुछ मीम्स दिखाए, जो कि उनके और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के थे। इस दौरान पीएम मोदी ने सवाल को परिपक्वता के साथ टाल दिया।
PM मोदी ने सुनाया गुजरात CM बनने के बाद का किस्सा
खूब वायरल होते हैं मेलोनी-मोदी के मीम्स
पीएम मोदी ने मेलोनी के साथ वायरल होने वाले मीम्स को लेकर कहा कि ये सब तो चलता रहता है। उन्होंने कहा कि वे इन सब बातों में अपना टाइम नहीं खराब करते हैं। बता दें कि मेलोनी और पीएम मोदी की तस्वीरों और वीडियोज के इंटरनेट पर कई मीम्स वायरल हैं।
बता दें कि जर्जिया मेलोनी भी पीएम मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर चुकी हैं, जिसमें उन्होंने अपने और मोदी के नाम को जोड़कर Meldoi नाम के कैप्शन के साथ शेयर किया, जो कि इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था। पीएम मोदी से संबंधित अन्य सभी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।