प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे। उनकी तरफ से वहां पर एक और एयरपोर्ट की सौंगात दी गई। उस कार्यक्रम में पीएम मोदी की तरफ से जनता को संबोधित भी किया गया। उस समय उनकी तरफ से एक बार फिर विपक्षी एकता वाली कवायद पर जोरदार हमला किया गया। जोर देकर कहा गया कि यूपीए के कारनामे छिपाने के लिए INDIA नाम रख दिया गया।
पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि नाम तो ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपना बदला था। उसने अपना इंडिया देश को लूटने के लिए रखा था। पीएम ने बोला कि देश के विकास से कुछ लोगों को दर्द हो रहा है। इन भ्रष्टाचारियों ने अपनी जमात का नाम भी बदल डाला है। लेकिन मैं साफ कर दूं कि इनके पाप पुराने हैं, तौर-तरीके वहीं हैं। बस नाम बदल दिया गया है।
संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने यहां तक कह दिया कि इस देश से भ्रष्टाचारियों को , परिवारवादियों को क्विट कर देना चाहिए, जैसे क्विट इंटिया आंदोलन ने देश को जोश से भर दिया था। अब इससे पहले भी पीएम मोदी ने विपक्ष पर इस तरह से हमला किया है। असल में अब क्योंकि 2024 का लोकसभा चुनाव करीब है, ऐसे में पीएम के हर बयान के सियासी मायने हैं।
चुनावी मौसम में चुनावी हमले
जानकारी के लिए बता दें कि जिस इंडिया का पीएम मोदी लगातार जिक्र कर रहे हैं, उसकी अगली मीटिंग अगले महीने अगस्त में मुंबई में होने जा रही है। इससे पहले पटना और बेंगलुरू में भी अहम बैठक की जा चुकी है। अभी तक सीट शेयरिंग पर बात नहीं हुई है, उम्मीदवारों पर भी कोई चर्चा नहीं हुई है,लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि आपसी मतभेद भुलाकर साथ आया जाएगा। सीएम ममता बनर्जी ने तो यहां तक कहा है कि अगर हर राज्य में बीजेपी के सामने सिर्फ एक उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा तो 2024 का मुकाबला कड़ा बनेगा।