वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने राजग पर यह कहते हुए प्रहार किया कि वह जन विरोधी है और दावा किया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में उनकी पार्टी मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राजनीतिक शालीनता को अपनाया है और राजग के पिछले साल सत्ता में आने के बाद एक साल के लिए चुप्पी बनाए रखी।

राहुल गांधी के बाद रैली को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा, ‘‘मर्यादा और राजनीतिक शालीनता बनाये रखने के लिए उन्होंने (सोनिया, राहुल) चुप्पी बनाए रखी, ताकि नई सरकार को कम से कम एक साल का समय दिया जा सके।’’

राहुल के संबोधन और उसके राष्ट्रीय दौरों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लेकिन केन्द्र सरकार की जन विरोधी शासन को देखते हुए राहुल भड़क गए और यह दिख रहा है ।

कांग्रेस उपाध्यक्ष की तारीफ करते हुए चिदंबरम ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि कांग्रेस उनके नेतृत्व में फिर से मजबूत होगी।’’