पठानकोट में हुए हमले की जांच तो लेकर भारत आई पाकिस्तान जांच दल के आने से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विरोध जताया है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पठानकोट एयरफोर्स बेस पर हुए आतंकवादी हमले की जांच के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज़ इंटेलिजेंस (isi) की टीम को भारत में एंट्री देकर ‘पाकिस्तान के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है…’ यही वजह है कि आज दोपहर 2 बजे आप कार्यकर्ता पाक जांच दल के खिलाफ विरोध करेंगे।

गौरतलब है कि बीते दिन भी आप कार्यकर्ताओं ने हाथों में विरोध प्रदर्शन करते हुए पोस्टर लहराया। जिन पर लिखा था, “isi, वापस जाओ…
तो दूसरी ओर कांग्रेस ने भी आईएसआई के सदस्यों की भारत में कांग्रेस पार्टी भी एतराज जताया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पाकिस्तानी जेआईटी ने भारत में जांच के लिए यहां कोर्ट को आधिकारिक पत्र (Letter Rogatory) मुहैया नहीं कराया है, लिहाजा इसके बगैर जांच की कोई गारंटी नहीं है।
