प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार ने करमवीर सिंह को जलसेना के अगले मुखिया की कमान सौंपी दी है। रक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक, “सरकार ने वाइस एडमिरल करमवीर सिंह को नेवल स्टाफ का अगला चीफ चुना है। मौजूदा नेवी चीफ एडमिरल सुनील लांबा का कार्यकाल 31 मई 2019 को पूरा होगा।”
सिंह, पूर्वी नेवल कमांड में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ हैं। वह जुलाई 1980 में भारतीय नौसेना में भर्ती हुए थे। फिर 1982 में वह हेलीकॉप्टर पायलट बने। उन्हें उस दौरान चेतक और कामोव सरीखे हेलीकॉप्टर उड़ाने को मिले।
वह पुणे की नेशनल डिफेंस अकैडमी के अल्युमनाई रहे हैं। साथ ही वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और मुंबई के कॉलेज ऑफ नेवल वॉरफेयर से पासआउट हैं। खास बात है कि वह इन दोनों संस्थानों में डायरेक्टिंग स्टाफ की भूमिका भी निभा चुके हैं। वह इसके अलावा परम विशिष्ट सेवा पदक (पीवीएसएम) और अति विशिष्ट सेवा पदक (एवीएसएम) से सम्मानित किए जा चुके हैं।
36 सालों के करियर में एडमिरल सिंह ने इंडियन कोस्टगार्ड शिप की कमान संभाली, जो कि नेवल मिसाइल कॉर्वेट होने के साथ ही गाइडेड मिसाइल नष्ट करने का काम भी करता है। सिंह इसके अलावा वेस्टर्न फ्लीट में फ्लीट ऑपरेशंस के अफसर भी रहे।
न्यूज एजेंसी यूएनआई के मुताबिक, सिंह ने आईसीजीएस चांद बीबी, आईएनएस विजयदुर्ग, आईएनएस राणा और आईएनएस दिल्ली जैले शिप्स की कमान संभाली है। वह इसके अलावा अंडमान और निकोबार कमांड में चीफ स्टाफ, महाराष्ट्र और गुजरात एरिया (एफओएमएजी) में फ्लैग ऑफिसर, नेवल हेडक्वॉर्टर पर नेवल एयर स्टाफ के संयुक्त निदेशक और मुंबई स्थित नेवल एयर स्टेशन में कैप्टन एयर और ऑफिसर इंचार्ज रहे चुके हैं।