प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊं और गाय वाले बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उन पर जुबानी हमला बोला है। भड़कते हुए सवाल पूछा है कि गाय के नाम पर जब लोग मारे जाते हैं, तब पीएम का एंटीना क्यों नहीं खड़ा होता है? ओवैसी की यह टिप्पणी पीएम के उस ताजा कथन पर आई है, जिसमें उन्होंने कहा था, “कुछ लोगों के कान पर अगर ऊं और गाय शब्द पड़ता है, तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं।”
बुधवार (11 सितंबर, 2019) को ओवैसी ने पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से कहा, “पीएम ने भाषण में ऐसी बात कही है, उस पर मैं उन्हें याद दिला दूं कि इस मुल्क में हमारे कानों में यकीनन जो वह कह रहे हैं वह भी सुनाई देता है। एक हिंदुस्तानी के कान में इसके साथ ही आजान की, गुरद्वारे और गिरजाघर से आने वाली आवाज भी आती हैं। यहां यह कहना कि एक ही चीज सुनकर कान खड़े हो जाते हैं…।”
बकौल एआईएमआईएम प्रमुख, “हम पीएम से कहना चाहते हैं कि कान तब खड़े होने चाहिए आपके, जब गाय के नाम पर जब लोग मारे जा रहे हैं और संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हों। हम वजीर-ए-आजम से उम्मीद करते हैं कि जब संविधान में जीने का अधिकार लिखा है…चाहे वह तबरेज अंसारी हों, पीलू खान हों या अखलाख हों, उस वक्त पीएम का एंटीना खड़ा होना चाहिए कि आखिर देश में क्या हो रहा है?”
ओवैसी ने यह भी कहा, “गाय हमारे हिंदू भाइयों के लिए पवित्र पशु है, पर इंसानों को संविधान में जीने और बराबरी का अधिकार दिया गया है। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री यह बात भी ध्यान रखेंगे।” सुनिए ओवैसी का हालिया बयानः