भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे का कहना है कि पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चले लंबे गतिरोध में भारत ने एक इंच जमीन भी नहीं गंवाई है। नरवणे ने कहा कि पिछले महीने ही दोनों सेनाओं ने विवादित क्षेत्र से पीछे हटना शुरू किया है और अब क्षेत्र में शांति बहाल हो रही है। थल सेना अध्यक्ष नरवणे ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘हम अभी उस स्थिति में हैं जहां से चीजें शुरू हुईं थी। इस गतिरोध के दौरान भारत ने 1 इंच जमीन भी नहीं गंवाई है।’

बता दें कि पिछले साल मई से भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में लंबा गतिरोध चला था। यहां तक कि पिछले साल जून में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प भी हुई थी। झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे वहीं चीन की ओर से भी बड़ी संख्या में जवान हताहत हुए थे। जिसे चीन ने बाद में स्वीकार किया था। हालांकि उसकी तरफ से मारे गए सैनिकों का आंकड़ा चीन ने नहीं दिया।

दोनों देश शीर्ष सेना अधिकारियों के बीच हुई बातचीत में इस नतीजे पर पहुंचे थे कि दोनों देशों की सेनाएं फ्रिक्शन पॉइंट से पीछे हटेंगी। सेना प्रमुख ने बताया कि दोनों देशों की सेनाओं ने पिछले महीने से ही पीछे हटना शुरू कर दिया था।

उन्होंने बताया कि पहले क्षेत्र में दोनों देशों की सेनाओं के जवान फेस टू फेस खड़े थे लेकिन अब दोनों देशों की सेनाएं पीछे हट रही हैं और शांति बहाल हो रही है।

मालूम हो कि भारत चीन के साथ जिस तरह से निपट रहा है उसे लेकर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी नाराज हैं। इससे पहले स्वामी ने दावा किया था कि भारत और चीन युद्ध की स्थिति में हैं।

सुब्रमण्यम स्वामी ने उन मीडिया रिपोर्ट को साझा किया था जिसमें दावा किया गया था कि चीन ने भारत की जमीन खाली नहीं की है जबकि मोदी सरकार ने दावा किया था कि चीन ने ऐसा किया है।