Nanded North Vidhan Sabha Election Result 2024: महाराष्ट्र की नांदेड़ नॉर्थ विधानसभा सीट पर शिवसेना (शिंदे गुट) के बालाजी कल्याणकार ने जीत दर्ज कर ली है। हालांकि उनकी यह जीत बहुत कम अंतर से हुई है। 27 राउंड की मतगणना के बाद बालाजी को सिर्फ 2829 वोटों के अंतर से जीत मिली है। उन्हें कुल 81680 वोट मिले। वहीं दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के अब्दुल सत्तार गफुर को 78851 वोट मिले। 

इस सीट की अहम बात ये रही कि यहां पर महाविकास अघाड़ी में बगावत है और कांग्रेस और उद्धव गुट दोनों ने उम्मीदवार उतारा था। शिवसेना शिंदे गुट ने बालाजी कल्याणकार, उद्धव गुट ने संगीता पाटिल और कांग्रेस ने यहां अब्दुल सत्तार गफूर को उतारा था।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

पार्टीप्रत्याशी
शिवसेना शिंदे गुटबालाजी कल्याणकार
कांग्रेसअब्दुल सत्तार गफूर
उद्धव गुटसंगीता पाटिल

2019 में शिवसेना ने मारी थी बाजी

2019 के विधानसभा चुनाव में नांदेड़ उत्तर विधानसभा सीट से शिवसेना के बालाजी कल्याणकार ने जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस के डीपी सावंत दूसरे नंबर पर रहे थे। शिवसेना के बालाजी कल्याणकार को 62,884 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार डीपी सावंत को 50,778 वोट मिले थे। जबकि AIMIM के फिरोज लाला तीसरे नंबर पर रहे थे, जिन्हें 41,892 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
शिवसेनाबालाजी कल्याणकार62,884 (जीत)
कांग्रेसगोपालदास शंकरलाल अग्रवाल50,778
AIMIMफिरोज लाला41,892

2014 में कांग्रेस ने दर्ज की थी जीत

वहीं अगर हम 2014 विधानसभा चुनाव की बात करें तो नांदेड़ उत्तर से कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस के डीपी सावंत को 40,356 वोट मिले थे। जबकि बीजेपी ने सुधाकर पंधारे को प्रत्याशी बनाया था, जिन्हें 32,754 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर AIMIM के उम्मीदवार थे। AIMIM उम्मीदवार अब्दुल हबीद रहीम को 32,333 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
कांग्रेसडीपी सावंत40,356 (जीत)
बीजेपीसुधाकर पंधारे32,754
AIMIMअब्दुल हबीद रहीम32,333

नांदेड़ उत्तर विधानसभा सीट नांदेड़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आती हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में नांदेड़ से कांग्रेस के वसंतराव चव्हाण ने जीत दर्ज की थी। हालांकि उनका निधन हो गया है और नांदेड़ में उपचुनाव भी हो रहा है। यहां से कांग्रेस ने रविंद्र वसंतराव चव्हाण को उतारा है तो बीजेपी ने संतुक हमबारडे को उम्मीदवार बनाया है।