Nalini Shriharan: 31 साल बाद शनिवार (12 नवंबर, 2022) को जेल से रिहा हुई नलिनी रविवार को मीडिया से रूबरू हुई। राजीव गांधी की हत्या में सजायाफ्ता नलिनी ने उस वाकिए को याद किया जब प्रियंका गांधी उनसे मिलने जेल में आई थीं। नलिनी ने बताया कि पिता की हत्या के बारे में पूछने के बाद प्रियंका भावुक हो गई थीं। वो जेल में ही फूट फूटकर रोई थीं।

नलिनी ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस वाकिए को बताया और कहा कि प्रियंका गांधी बहुत दयालु इंसान हैं और एक फरिश्ता हैं। श्रीहरन देश में सबसे लंबे समय तक आजीवन कारावास की सजा काटने वाली पहली महिला कैदी है। राजीव गांधी हत्याकांड में नलिनी समेत 6 दोषियों को रिहा करने का सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (11 नवंबर, 2022) को आदेश दिया था। इसके बाद शनिवार को कर दिया गया था। श्रीहरन ने तमिलनाडु सरकार से इस बात का भी आग्रह किया कि वह उनके पति को त्रिची विशेष शिविर से जल्द से जल्द रिहा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करे।

नलिनी ने कहा, “सोमवार को मैं त्रिची स्पेशल कैंप में अपने पति से मिलने जा रही हूं। हमारी शादी हो गई है और हमारी एक बेटी है जो विदेश में रहती है। मेरी बेटी अपने पिता से मिलने के लिए बहुत उत्साहित है। मैं वास्तव में तमिलनाडु में कुछ जगहों पर जाना चाहती हूं और मुख्य रूप से स्वर्गीय कमला सर मेमोरियल देखना चाहती हूं। मैं अभी अपने पति से नहीं मिल सकती इसलिए फिलहाल खुश नहीं हूं। मैं तमिलनाडु सरकार से उन्हें जल्द से जल्द शिविर से रिहा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध करती हूं।”

नलिनी श्रीहरन ने कहा, “मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से जल्द ही मिलना चाहती हूं और वास्तव में उन्हें धन्यवाद देना चाहताी हूं। मैं गांधी परिवार की भी बहुत आभारी हूं। अगर मुझे उनसे मिलने का मौका मिला तो मैं उनसे मिलने के लिए तैयार हूं।” जेल में अपने दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि दोषियों के साथ जेल में मौत की सजा के दोषियों की तरह व्यवहार किया जाता था और दो महीने की गर्भवती होने के बावजूद उन्हें जेल के अंदर बंद कर दिया गया था।

अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “परिवार मेरी प्राथमिकता होगी और मैं कुछ भी पेशेवर नहीं करने जा रही हूं। मेरा पूरा जीवन पहले ही पूरी तरह से नष्ट हो गया है, इसलिए मैं परिवार की देखभाल करना चाहती हूं।”