Najafgarh (Delhi) Election/Chunav Result 2025: दिल्ली की सत्ता अरविंद केजरीवाल से सत्ता दूर हो गई है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती के अनुसार, नजफगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी की नीलम यादव ने जीत दर्ज की है। यहां से आम आदमी पार्टी ने नए उम्मीदवार तरुण यादव चुनाव हार चुके हैं।

नजफगढ़ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने तरुण यादव को उम्मीदवार बनाया तो वहीं भाजपा ने नीलम पहलवान को उम्मीदवार बनाया था। कांग्रेस ने इस विधानसभा सीट से सुषमा यादव को उम्मीदवार बनाया था। इस चुनाव में बीजेपी और आप के बीच कांटे की लड़ाई मानी जा रही थी।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आपतरुण यादव71772
बीजेपीनीलम पहलवान99659 (जीत)
कांग्रेससुषमा यादव 2823

2020 में आम आदमी पार्टी ने दर्ज की थी जीत

2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने नजफगढ़ विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। आम आदमी पार्टी के कैलाश गहलोत को 81,507 वोट मिले थे। वहीं बीजेपी उम्मीदवार अजीत सिंह को 75,276 वोट मिले थे। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने इस सीट से 6,231 वोटों से जीत दर्ज की थी। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार साहब सिंह थे, जिन्हें 2,379 वोट मिले थे।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आप कैलाश गहलोत81,507
बीजेपीअजीत सिंह75,276
कांग्रेससाहब सिंह2,379

आम आदमी पार्टी ने पहली बार दर्ज की थी जीत

वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में नजफगढ़ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने पहली बार जीत हासिल की थी। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कैलाश गहलोत को 55,598 वोट मिले थे। जबकि भाजपा के अजीत सिंह को 39,462 वोट मिले थे। कांग्रेस के उम्मीदवार जय किशन शर्मा चौथे नंबर पर थे, जिन्हें 8,180 वोट मिले थे।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आप कैलाश गहलोत 55,598
बीजेपीअजीत सिंह39,462
कांग्रेसजय किशन शर्मा8,180