Nabanna Abhijan Protests: पश्चिम बंगाल में डॉक्टर रेप और मर्डर केस पर जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मंगलवार को ‘नबन्ना प्रोटेस्ट’ के दौरान कोलकाता में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान छात्रों को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। छात्रों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज के बाद बंगाल के बीजेपी चीफ सुकांता मजूमदार ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बुधवार को बंगाल में 12 घंटे का बंद बुलाया है। सुकांता मजूमदार ने ये भी कहा कि वो प्रदर्शनकारियों की मदद करेंगे।
हालांकि इसके विरोध में बंगाल सरकार ने आदेश पारित कर दिया है। बंगाल सरकार का कहना है कि कल ऐसा कुछ नहीं होगा। बंगाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को अपने आदेश में कहा है कि कल सभी को दफ्तर आना है। गैर हाजिरी पर एक्शन लिया जाएगा।
वहीं, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जिस महिला डॉक्टर के साथ जघन्य अपराध हुआ, उनके पिता ने मंगलवार शाम मीडिया से बातचीत में आंदोलनकारी छात्रों के साथ अपना समर्थन जताया। उन्होंने कहा,”मैं छात्रों के साथ खड़ा हूं, जो मेरी बेटी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे छात्रों पर गर्व है कि उन्होंने इतना बड़ा खतरा लिया और मेरी बेटी के लिए सड़कों पर आए। उन्हें अपना विरोध तेज करना चाहिए और न्याय की मांग करते रहना चाहिए।”
बीजेपी के बंद को फेल कर देंगे लोग- टीएमसी
टीएमसी की तरफ से कहा गया है कि यह पश्चिम बंगाल में अराजकता लाने की साजिश है। टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए और पुलिस पर पत्थर फेंके। छात्र समाज के नाम पर वो कौन लोग थे? उनका पहला काम था कि वो बैरिकेड तोड़ें। इसकी इजाजत कैसे दी जा सकती है? पुलिसकर्मी घायल हुए। उन्होंने कहा कि सीपीआईएम ने संयम दिखाया लेकिन बीजेपी समर्थित गुंडों ने यह सब किया और पश्चिम बंगाल में अराजकता लाने की कोशिश की।
कुणाल घोष ने आगे कहा कि उन्होंने कल बंद बुलाया है लेकिन कल कोई बंद नहीं होगा। लोग उनके बंद को फेल कर देंगे। यह बीजेपी की साजिश है। यह दिल्ली से रची गई साजिश है। बीजेपी इस मामले के जरिए अराजकता फैलाना चाहती है। उन्होंने कहा, “मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे कल (बुधवार) जनजीवन सामान्य बनाए रखें। मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे किसी भी उकसावे में न आएं।”
इससे पहले छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद लाल बाग स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय पर छात्रों की रिहाई के लिए धरने पर बैठे पश्चिम बंगाल में बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट सुकांता मजूमदार ने कहा, “हमें आम हड़ताल का आह्वान करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, क्योंकि यह निरंकुश शासन लोगों की आवाज को अनसुना कर रहा है, जो मृत डॉक्टर बहन के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। न्याय के बजाय, ममता बनर्जी की पुलिस राज्य के शांतिप्रिय लोगों के साथ बर्बर व्यवहार कर रही है, जो केवल महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल चाहते हैं।”
कोलकाता रेप और मर्डर केस से जुड़ी बड़ी बातें
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बलात्कारियों एवं अपराधियों की मदद करने को महत्व दिया जाता है। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा, “कोलकाता से पुलिस की बर्बरता की तस्वीरें हर उस व्यक्ति को गुस्सा दिलाती हैं जो लोकतांत्रिक सिद्धांतों को महत्व देता है। दीदी के पश्चिम बंगाल में बलात्कारियों और अपराधियों की मदद करना सम्मान की बात है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा के लिए बोलना अपराध है।”
BJP शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने कोलकाता और हावड़ा में ‘नबन्ना प्रोटेस्ट’ में शांतिपूर्ण तरीके से हिस्सा ले रहे छात्रों पर ‘बर्बर कार्रवाई’ का सहारा लिया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने ‘बर्बरता’ नहीं रोकी गई तो पश्चिम बंगाल को ‘ठप’ कर दिया जाएगा।
बंगाल में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “मैं ये समझ नहीं पा रहा हूं कि क्यों प्रोटेस्ट को रोकने के लिए इतने इंतजाम किए गए है। कई जगहों पर प्रतिबंधन लगाए गए। विपक्ष औऱ सत्ताधारपी पार्टी को बैठकर यह तय करना चाहिए कि प्रदर्शन शांतिपूर्वक हों।”