मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस चेन्नई के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। घटना के एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को तमिलनाडु में ट्रेन दुर्घटना के लिए केंद्र की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह भयानक बालासोर घटना को दर्शाता है। राहुल ने सवाल किया कि सरकार के कार्रवाई करने से पहले कितने और परिवारों को पीड़ित होना पड़ेगा?
राहुल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “मैसूर-दरभंगा ट्रेन दुर्घटना भयानक बालासोर दुर्घटना को दर्शाती है। एक यात्री ट्रेन एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। अनेक दुर्घटनाओं में कई जानें जाने के बावजूद कोई सबक नहीं लिया जाता। जवाबदेही सबसे ऊपर से शुरू होती है। इस सरकार के जागने से पहले और कितने परिवारों को नष्ट करना होगा?”
शुक्रवार देर शाम तमिलनाडु के कावराईपेट्टई में एक खड़ी मालगाड़ी से टकराने के बाद बागमती एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारी के मुताबिक किसी की मौत की खबर नहीं है, लेकिन दुर्घटना में नौ लोग घायल हो गए। दक्षिणी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने शनिवार को कहा कि रेलवे ने दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
ICU पहुंचे 3 मरीज, 2 ट्रेन कैंसिल और 8 का रूट बदला… मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस हादसे में क्या-क्या हुआ?
प्रियंका गांधी ने भी सरकार को घेरा
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए न तो कोई जवाबदेही तय की जा रही है और न ही कोई कार्रवाई की जा रही है। प्रियंका ने कहा, “देश में ट्रेन दुर्घटनाएं इतनी आम हो गई हैं कि एक के बाद एक होने के बावजूद सरकार की ओर से न तो कोई जवाबदेही तय की जा रही है और न ही कोई कार्रवाई की जा रही है। देश के करोड़ों आम लोग डर और अराजकता के पहियों पर दौड़ती ट्रेनों में अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं क्योंकि सरकार ने सुरक्षित ट्रेन यात्रा की जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया है।”
प्रियंका ने पूछा, “एक बार फिर तमिलनाडु में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के साथ बालासोर जैसा हादसा हुआ है। महीनों से चल रहा ये सिलसिला कब थमेगा? जवाबदेही कब तय होगी?”