गुरुवार को लोकसभा में बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने बिना कोई नाम लिए टीएमसी के एक सांसद पर सदन में ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया था। अब इस मामले पर टीएमसी के सांसद सौगत रॉय की तरफ से प्रतिक्रिया आई है।

उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि बीजेपी नेता के बयान में कोई सच्चाई नहीं है।

सौगत राय ने शुक्रवार को संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा, “आरोप कुछ नहीं है, हाउस के अंदर सिगरेट पीना मना है। हाउस के बाहर खुली जगह में सिगरेट पीने में कोई पाबंदी नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी आरोप लगा रही है लेकिन उन्हीं की सरकार के समय दिल्ली में प्रदूषण सबसे ज्यादा है। वो इस पर बात नहीं करते हैं। हमारी एक सिगरेट से दिल्ली के प्रदूषण पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वो दिल्ली में प्रदूषण कम करें।”

अनुराग ठाकुर ने टीएमसी सांसद की लिखित शिकायत की

बीजेपी के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने शुक्रवार (12 दिसंबर 2025) को लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सदन में ई-सिगरेट के उपयोग की गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर 2025 को सदन की कार्यवाही के दौरान एक सांसद को खुले तौर पर ई-सिगरेट का इस्तेमाल करते हुए देखा गया, जो संसद के नियमों, आचार संहिता और भारत में ई-सिगरेट पर लगे पूर्ण प्रतिबंध का स्पष्ट उल्लंघन है।

पत्र में उन्होंने लिखा कि 2019 के कानून के तहत ई-सिगरेट का निर्माण, भंडारण, बिक्री और उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है, जबकि संसद परिसर में ऐसे उपकरणों का उपयोग 2008 से ही निषिद्ध है। अनुराग ठाकुर ने इसे लोकतांत्रिक संस्थानों की मर्यादा के खिलाफ बताते हुए तुरंत कार्रवाई, जांच और संबंधित सांसद पर अनुशासनात्मक कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं गलत संदेश देती हैं और सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई अनिवार्य है। (जनसत्ता संवाददाता सुशील राघव के इनपुट के साथ)

यहांं पढ़िए लोकसभा में ई-सिगरेट का मुद्दा क्यों उठा?