पश्चिम बंगाल के हुगली से बीएसएफ के हेड कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया। कश्मीर के पहलगाम में हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन के बीच शॉ ने बुधवार को फिरोजपुर के पास अनजाने में बॉर्डर क्रॉस कर लिया। उनके भाई राजेश्वर पांडे ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘हमें बताया गया है कि रिहाई के लिए बातचीत चल रही है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। हमें उनकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद है।’
कांस्टेबल की पत्नी रजनी शॉ ने रोते हुए सरकार से अपने पति की जल्द रिहाई की अपील की। उन्होंने कहा, ‘उनके दोस्त ने फोन किया था। उन्होंने कहा कि मेरे पति को पाकिस्तान की तरफ से उस समय अगवा कर लिया गया है जब वे ड्यूटी पर थे। मैंने उनसे मंगलवार को आखिरी बार बात की थी। 17 साल से वे सेवा में हैं। मैं उनकी सुरक्षित और जल्दी रिहाई चाहती हूं। दंपति का एक सात साल का बच्चा भी है।
हेड कांस्टेबल के भाई ने क्या बताया?
राजेश्वर पांडे के मुताबिक, यह घटना बुधवार को हुई थी। उसके दोस्त ने बताया, ‘वह ड्यूटी पर था और उसकी तबियत ठीक नहीं थी, इसलिए उसने आराम करने के लिए एक पेड़ के नीचे बैठने का सोचा और वह सो गया। उसी समय, पाकिस्तानी रेंजर्स आए, उसके हथियार छीन लिए और उसे अपने साथ ले गए। हमने बीएसएफ ऑफिस को फोन किया और उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि उसे छुड़ाने की कोशिश जारी है। वह 24वीं बटालियन का हिस्सा था।’
पाक अधिकारी ने दी सिर कलम करने की धमकी
हेड कांस्टेबल की पत्नी हो गईं भावुक
रजनी शॉ ने अपने पति के साथ में हुई आखिरी बातचीत को याद किया और भावुक हो गईं। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे आखिरी बार मंगलवार को रात 1 बजे बात की थी और बुधवार को सुबह 6 बजे के आसपास उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया। मैं हमारी भारतीय सरकार से अपील करती हूं कि उन्हें सुरक्षित वापस लाया जाए।’ रजनी शॉ ने आगे कहा, ‘वह 17 साल से ड्यूटी पर है, क्या यह विश्वास करने लायक है कि वह उनकी तरफ जाएगा? हम अब चिंतित हैं क्योंकि पहलगाम की घटना हो चुकी है, हमें नहीं पता कि अंदर क्या हो रहा है, हम बस उसकी सुरक्षित वापसी चाहते हैं।’ पहलाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने शॉ के परिवार की चिंता को बढ़ा दिया है। इसमें 26 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कई सख्त कदम उठाए हैं। आतंक के आकाओं के बम से उड़ाए जा रहे घर