Asaduddin Owaisi News: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एनसीईआरटी पाठ्यक्रम में किए गए बदलावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों में इतिहास बदल दिया है। ओवैसी ने कहा, “इस भाजपा ने एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम बदल दिया, विभाजन के लिए मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराया, हम विभाजन के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।”
एआईएमआईएम प्रमुख ने दावा किया कि विनायक दामोदर सावरकर ने सबसे पहले विभाजन का नारा लगाया था, माउंटबेटन विभाजन के लिए जिम्मेदार हैं, उस समय की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है, हम विभाजन के लिए कैसे जिम्मेदार हैं। ओवैसी ने कहा, “आपने एनसीईआरटी से यह भी हटा दिया है कि महात्मा गांधी की हत्या गोडसे ने क्यों की।”
एनसीईआरटी ने पेश किए नए मॉड्यूल
बता दें कि एनसीईआरटी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर कुछ नए पाठ्यक्रम (मॉड्यूल) शुरू किए। इनमें भारत के बंटवारे के लिए मुहम्मद अली जिन्ना, कांग्रेस नेतृत्व और उस समय के ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन जिम्मेदार थे। 17 अगस्त को असम विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नुमल मोमिन सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी को जिन्ना का नया अवतार कहा था।
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव में क्या RJD को नुकसान पहुंचाएगी AIMIM?
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर क्या बोले ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भी भाजपा की आलोचना की। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “हम सब मरेंगे, यह सच है और इसलिए हमें मौत को नहीं भूलना चाहिए। ये लोग सोचते हैं कि मुसलमानों को मारकर और उनके घरों को नष्ट करके वे हमें धमका सकते हैं। गाजा में वे यही कर रहे हैं, लेकिन हम डरे हुए नहीं हैं। मैं गाजा के फिलिस्तीनियों को दृढ़ता से खड़े रहने के लिए सलाम करता हूं। दुनिया के मुसलमानों को याद रखना चाहिए कि अगर आज गाजा में मुसलमानों को खत्म कर दिया गया, तो आपके देशों पर हमला किया जाएगा, आपने देखा है कि दोहा पर हमला हुआ।
ओवैसी ने आगे कहा, “नेतन्याहू ने यमन, सीरिया, ईरान और न जाने कहां-कहां हमला किया। हम देख रहे हैं कि हमें अपने ही देश में भी निशाना बनाया जा रहा है, हमारे घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं, हमारे बच्चों को मार दिया जा रहा है। असम के मुख्यमंत्री एक नया कानून लाए हैं कि अगर किसी को नोटिस दिया जाता है और उसे बांग्लादेशी कहा जाता है, तो उस व्यक्ति को 10 दिनों के भीतर देश से बाहर निकाला जा सकता है।”