बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि मुनव्वर राणा ने सोनिया गांधी की शान में बहुत सारे शेर लिखे थे। उस समय वह सोनियावादी हुआ करते थे | आजकल उनका परिवार समाजवादी हुआ पड़ा है। कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने करारा जवाब देते हुए कहा कि चुनाव में बीजेपी को ये ही चीजों याद आने लगती हैं।
आजतक पर डिबेट में मुनव्वर राणा के उस बयान पर चर्चा की गई जिसमें उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बने तो वो यूपी छोड़ देंगे। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कर्नाटक के एक बुद्धिजीवी ने भी पीएम मोदी के लिए ये बात कही थी, लेकिन आज भी वो वहां रह रहे हैं। उनका कहना था कि बीजेपी यूपी में बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी। सरकार ने हर मोर्चे पर काम किया है।
कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप ने उन्हें करारा जवाब देते हुए कहा कि ये अपने साथ एआईएमआईएम को लेकर आ गए हैं। इनके पास कोई मुद्दा नहीं है तो अब ये बेसिरपैर की बातें करेंगे। इनके पास कोई जवाब नहीं है कि क्यों महंगाई बढ़ रही है। लोगों के पास काम नहीं है। कोरोना में सरकार बुरी तरह से नाकाम साबित हुई है। डिबेट की एंकरिंग अंजना ओम कश्यप कर रही थीं।
उधर, सोशल मीडिया पर लोगों ने इस तरह का मुद्दा उठाने के लिए चैनल पर भड़ास निकाली। एक यूजर का कहना था कि ये कोई तोप है कही भी रहे इससे किसी का क्या लेना देना। बस आजतक का यही काम रह गया हैकि इसे भी न्यूज़ बना देना। लाखों लोग जगह बदलते हैं। क्या चैनल है। ऐसे लोग ही देश में साम्प्रदायिक तनाव फैलाने वालों के मोहरे हैं।
एक यूजर ने कहा- आजतक चैनल महंगाई बेरोजगारी पर डिबेट करो। थोड़ी शर्म करो गरीब लोग मर रहे हैं। कोई भी हम भी मोटर साइकिल में डीजल पेट्रोल नहीं भरा रहा है। गाड़ी घर पर पड़ी है इंश्योरेंस नहीं भर रहे हैं। एक ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा- सुना है सर्वदलीय बैठक मे साहेब 3 मिनट रुक के चल दिये बाकी बेशर्म राह देखते रह गये साहेब वापस आएंगे। मंहगाई पर भी डिबेट करो।
एक ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, चिप वाली मैडम इतना टाइम देश की जनता के लिए भी दिया होता। महंगाई बेरोजगारी इस पर कभी डिबेट नहीं करोगी।