बॉलीवुड अभीनता अर्जुन रामपाल की बहन कोमल राजपाल को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने समन जारी किया है। उन्हें ड्रग्स से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अर्जुन रामपाल के घर से कुछ दिन पहले प्रतिबंधित दवाइयां मिली थीं। जिसके बाद उनकी बहन को एनसीबी ने समन जारी कर पेश होने के लिए कहा था। तब वे एजेंसी के सामने हाजिर नहीं हुई थी।
कोमल रामपाल ने अपने वकील के माध्यम से एनसीबी को यह सूचित किया था कि वह किसी वजह से उनके सामने पेश नहीं हो सकती हैं। बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की जांच के दौरान एनसीबी ने अभिनेता अर्जुन रामपाल के मुंबई स्थित घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान उनके घर से उनके कुत्ते की दर्द की दवाई और उनकी बहन बहन की दवाई जब्त की गई थी। यह उन्हें दिल्ली के मनोचिकित्सक डॉक्टर की ओर से जारी किया गया था। उन्होंने ड्रग्स के किसी भी लेन-देन से इनकार किया था।
एजेंसी ने कहा कि अभिनेता ने अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से गैरकानूनी तरीके से उस दवाई के लिए जिस प्रिस्क्रिप्शन का इस्तेमाल किया था, वह बैकडेटेड प्रिसक्रिप्शन था उसकी तारीख खत्म हो गई थी। बताब दें बॉलीवुड से ड्रग्स कनेक्शन मामले में एनसीबी ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था।
इससे पहले एनसीबी अर्जुन रामपाल से ड्रग्स मामले पर दो बार लंबी पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा उनकी ग्रलफ्रेंड गैब्रिएला देमेत्रिएड से भी एजेंसी दो बार पूछताछ कर चुकी है। यही नहीं अर्जुन रामपाल के ड्राइवर और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के भाई को एनसीबी ने गिरफ्तार भी किया था। उनके पास से नशीले पदार्थ बरामद किए गए थे, जिसके बाद गैब्रिएला से पूछताछ की गई।