Mumbai Boat Accident: मुंबई के एक तटीय इलाके के पास नौसेना की बोट से, एक यात्री नाव टकरा गई। इस भीषण हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। हादसे में नौसेना के 1 जवान की भी मौत हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत अब तक कुल 99 लोगों को बचा लिया गया है। वहीं पीएम मोदी ने हादसे को लेकर मुआवजे का ऐलान किया है।
दरअसल, मुंबई के नाव हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 लोगों की मौत पर शोक जताया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के तहत, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं नेवी ड्राइवर के खिलाफ एक्शन लिया गया है और FIR दर्ज की गई है। इसके अलावा घायल लोगों के लिए 50 हजार रुपये की राशि देने की ऐलान किया है।
नेवी ड्राइवर के खिलाफ हुआ एक्शन
मुंबई हादसे को लेकर नेवी ड्राइवर के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। पुलिस नौसेना के ड्राइवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी यह नाव एलीफेंटा द्वीप से गेटवे ऑफ इंडिया जा रही थी।
कोलाबा पुलिस ने दर्ज किया है केस
नाव हादसे में बाल-बाल बचे मुंबई के नाथाराम चौधरी की शिकायत पर कोलाबा पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इंडियन नेवी ने बयान में कहा कि ये हादसा तब हुआ था जब समुद्र में इंजन ट्रायल के दौरान स्पीडबोट खराब हो गई थी। इसके चलते वह आउट ऑफ कंट्रोल हो गई थी और नाव से टकरा गई।
मुंबई नाव हादसे में क्या हुआ था?
नौसेना ने की अतिरिक्त तैनाती
नौसेना ने कहा कि स्पीडबोट एक रिजिड इन्फ्लेटेबल बोट थी। उसका इंजन ट्रायल जारी है। हादसे के दौरान बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है। 11 नौसेना की नार्वे, मरीन पुलिस की तीन नार्वे और तटरक्षक बल की एक नाव इलाके में तैनात की गई है।
हादसे में मारे जाने वाले लोगों में 12 पर्यटक और 1 नौसेना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देवेंद्र फडणवीस ने दुर्घटना को लेकर दुख जताया है। पीएम मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। मुंबई से जुड़ी अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।