Mulana Haryana Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के चुनावी नतीजे सामने आ चुके हैं। राज्य में बीजेपी सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। ऐसे में राज्य की 90 सीटों में से एक सीट मुलाना विधानसभा सीट भी रही है, जो काफी अहम रही। यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने के लिए मिली। इस सीट पर 19 चरणों में वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। इस सीट पर कांग्रेस की पूजा चौधरी ने जीत का परचम लहराया है। उन्होंने बीजेपी की संतोष चौहान को हराया है। पूजा को 79089 वोट मिले हैं। वहीं, संतोष को 66224 वोट मिले हैं। दोनों के बीच 12865 वोटों को फासला है।

आपको बता दें कि कांटे की टक्कर वाले मुकाबलों में एक सीट मुलाना विधानसभा की भी है। जहां से पिछली बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में एक बार फिर से कांग्रेस ने इस सीट पर अपनी धाक जमा ली है।

मुलाना की इस अहम सीट से इस बार बीजेपी ने संतोष सरवन को प्रत्याशी बनाया है, जिन्होंने जमकर चुनाव प्रचार किया था, जबकि कांग्रेस ने पूजा चौधरी पर विश्वास दिखाया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने गुरतेज सिंह को टिकट दिया है, वहीं जेजीपी-आसपा ने यहां से रविंद्र धीन को टिकट दिया है। ऐसे में यह देखना अहम होगा कि इस बार जनता का रुख क्या रहता है।

मुलाना विधानसभा सीट चुनाव नतीजे
पार्टीउम्मीदवारवोट
बीजेपीसंतोष सरवन66224
कांग्रेसपूजा चौधरी79089

2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजे

सीट पर पुराने रिकॉर्ड की बात करें तो साल 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से वरुण चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के राजवीर बराडा को 1688 वोटों के मार्जिन से हराया था। वरुण चौधरी ने इस चुनाव में 67,051 वोट हासिल किए थे। वहीं बीजेपी के राजीव बराडा को 65,363 वोट मिले थे। दोनों की बीच काफी टक्कर देखने को मिली थी।

हरियाणा विधानसभा चुनाव
उम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1राजवीर बराडाबीजेपी65,363
2वरुण चौधरीकांग्रेस67,051

2014 के चुनाव नतीजे

साल 2014 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो उस मोदी लहर में बीजेपी के संतोष चौहान सरवन ने आईएनएलडी प्रत्याशी राजबीर सिंह बराडा को 5649 वोटों के अंतर से हराया था। 2014 में इस सीट पर BJP का वोट शेयर 32.15% था।