रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दरअसल मुंबई पुलिस को एक टैक्सी ड्राइवर ने जानकारी दी थी कि 2 लोगों ने उससे एंटीलिया की लोकेशन पूछी और उनके हाथ में एक बैग भी था।

ये जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस सक्रिय हो गई और एंटीलिया पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया। पुलिस का कहना है कि एक दाढ़ी वाले शख्स ने टैक्सी चालक से एंटीलिया का पता पूछा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और टैक्सी ड्राइवर से डीसीपी रैंक के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले फरवरी में भी मुंकेश अंबानी के घर से कुछ मीटर की दूरी पर विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी मिली थी, जिसके बाद देशभर में इस खबर को लेकर हंगामा हो गया था।

मुकेश अंबानी का नाम दुनियाभर के अमीर बिजनेसमैनों की लिस्ट में आता है। उनका परिवार साल 2012 से दक्षिण मुंबई के पॉश कम्बाला हिल इलाके में रहता है। उनके घर का नाम एंटीलिया है, जोकि एक 27 मंजिला शानदार इमारत है।

इस घर में 9 हाई स्पीड लिफ्ट्स लगी हैं। यहां मल्टी स्टोरी गैराज भी है जिसमें करीब 168 गाड़ियां एक साथ पार्क की जा सकती हैं। इसके अलावा यहां 3 हेलीपैड, एक बड़ा बॉलरूम, थियेटर, स्पा, मंदिर और कई टैरेस गार्डन भी हैं। मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ एंटीलिया के टॉप फ्लोर पर रहते हैं।

बता दें कि बीते दिनों ये खबरें आई थीं कि एशिया के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ब्रिटेन में रहने की योजना बना रहे हैं। हालांकि फिर रिलायंस की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि मुकेश अंबानी का लंदन या विश्व के किसी दूसरे हिस्से में शिफ्ट होने का इरादा नहीं है। अंबानी परिवार के लंदन में शिफ्ट होने की बात मनगढ़ंत है।

गौरतलब है कि रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी का कारोबार पेट्रोकेमिकल्स, तेल व गैस, टेलीकॉम और रिटेल में फैला हुआ है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी 9490 करोड़ डॉलर (7.06 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के मालिक हैं और वह दुनिया भर के अमीरों की सूची में 11वें स्थान पर हैं। अंबानी 100 करोड़ डॉलर नेटवर्थ वाले अमीरों की सूची में शामिल होने से कुछ ही दूर हैं।