रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी फिलहाल दुनिया के ही प्रमुख अमीरों में शुमार करते हैं। लेकिन मुकेश आज भी आम लोगों की तरह जिंदगी जीना चाहते हैं। मुकेश अंबानी के करीबी माने जाने वाले परिमल नथवानी के अनुसार मुकेश अंबानी का अपने ऑफिस में कोई अलग केबिन नहीं होता है। कर्मचारियों के साथ बैठ कर वो काम करने लगते हैं।

जाने माने उद्योगपति और राज्यसभा सांसद परिमल नथवानी ने इंडिया टीवी के साथ बात करते हुए कहा था कि मुकेश अंबानी का अपना कोई केबिन नहीं होता है। वो जहां भी जाते हैं जिसके काम से वो वहीं बैठकर काम करने के लगते हैं। मुकेश अंबानी एक मात्र ऐसे चेयरमैन हैं जो विश्वास करते हैं कि जहां पर काम है वहीं पर बैठना है। वो रात के 1-2 बजे तक भी काम करते रहते हैं। घड़ी की पाबंदी उन्हें टच नहीं करती है। उनके सोचे हुए काम जबतक खत्म नहीं होते हैं वो सोते नहीं हैं।

धर्म में है विश्वास: परिमल नथवानी ने कहा कि मुकेश अंबानी हर महीने मंदिर जाते हैं, अपनी मां के साथ। लेकिन इन कार्यक्रमों के दौरान वो मीडिया और पब्लिसिटी से दूर रहना पसंद करते हैं। मंदिर में दर्शन करने के बाद वो अपने काम पर लग जाते हैं।

मुकेश अंबानी की शुरुआती शिक्षा मुंबई के हिल ग्रेंज हाई स्कूल में हुई थी। मुंबई से ही केमिकल इंजीनियरिंग विषय में स्नातक करने के बाद उन्होंने अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था। हालांकि कुछ कारणों से उन्हें बीच में ही अपनी पढ़ाई को छोड़नी पड़ी थी।

मुकेश अंबानी को एनडीटीवी द्वारा साल 2007 में बिजनेसमैन ऑफ द ईयर चुना गया था। यूनाईटेड स्टेट्स-इंडिया बिजनस कौंसिल ने वाशिंगटन में मुकेश अंबानी को 2007 में ग्लोबल विजन लीडरशिप अवार्ड दिया था। मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ दक्षिम मुंबई स्थित अपने 27 मंजिली ईमारत ‘एंटीलिया’ में रहते हैं। लोगों का मानना है कि यह दुनिया का सबसे महंगा घर है। 400,000 वर्ग फुट में यह फैला हुआ है।