मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। सुबह 11 राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने महंगाई, जीएसटी और नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामलों में सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच कुछ राज्यसभा के सदस्य सदन की कार्यवाही का वीडियो बनाने लगे। इस पर उपसभापति हरिवंश राय ने वीडियो बनाने वाले सदस्यों को फटकार लगाते हुए कहा, ‘जिन लोगों ने सदन की कार्यवाही के वीडियो रिकॉर्ड किए हैं वो तुरंत डिलीट करें, आप हाउस के अंदर वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं ये रूल्स के खिलाफ है।’
उपसभापति ने आगे कहा,’आप सभी हाउस के रूल्स और एटीकेट को फॉलो करें और कोई भी वीडियो यहां रिकॉर्ड न करें। आप इनसाइट की चीजें रिकॉर्ड कर बाहर नहीं दे सकते हैं, यहां की रिकॉर्डिंग आप सोशल मीडिया में नहीं डाल सकते हैं।’ इस बीच राज्यसभा के विपक्षी सदस्य उच्च सदन में ‘दूध दही पर जीएसटी वापस लो वापस लो’ और ‘तानाशाही नहीं सहेंगे- नहीं सहेंगे’ के नारे लगाते रहे।
हंगामें की वजह से शुरु होने के 5 मिनट बाद स्थगित हुई कार्यवाही
इसके पहले कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के सदस्यों के हंगामे की वजह से गुरुवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के महज 5 मिनट बाद ही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। इसके पहले सदन शुरू होते राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को उनके 80वें जन्मदिन की बधाई दी इसके अलावा आज ही टीआरएस के सदस्य जोगिनापल्ली संतोष कुमार का भी आज जन्मदिन है सभापति ने उन्हें भी शुभकामनाएं दीं।
वीरेंद्र हेगड़े ने ली राज्यसभा की सदस्यता की शपथ
आज राज्यसभा के लिए मनोनीत किए गए सदस्य वीरेंद्र हेगड़े ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली। इसके बाद कांग्रेस सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य हाथों में तख्तियां लिए आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान सभापति नायडू ने इस पर आपत्ति जताई और सदस्यों से कहा कि सदन में तख्तियां और पेपर ना लहराएं। उन्होंने सदन में बैठे सचिवालय के अधिकारियों से कहा कि वे बुलेटिन में ये तख्तियां लेकर आने वाले सदस्यों के नाम लिखें और उसमें उल्लेख करें कि सभापति ने इसे आपत्तिजनक करार दिया। जब हंगामा नहीं थमा तब सभापति ने लगभग 11 बजकर 5 मिनट के आस-पास ही सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।