Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में विजयादशमी के पर्व के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां दुर्गा पूजा की मूर्तियों के विसर्जन के दौरान तालाब में ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने के चलते 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे में मरने वाले 11 लोगों में 8 बच्चियां शामिल थीं।

खंडवा में हुए इस दर्दनाक हादसे को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे को लेकर ‘एक्स’ पर शोक जताया और अपने स्वजनों को खोने वाले परिवारों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की।

आज की बड़ी खबरें

अब तक निकाले जा चुके हैं 11 शव

इस हादसे को लेकर इंदौर (ग्रामीण) रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अनुराग ने जानकारी दी कि यह हादसा तब हुआ, जब पंधाना क्षेत्र में दुर्गा देवी की मूर्तियों को विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई और उसपर श्रद्धालु भी सवार थे। उन्होंने बताया कि अब तक तालाब से 11 श्रद्धालुओं के शव निकाले जा चुके हैं। मृतकों में नाबालिग बच्चे शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ‘जवान बहन को चौराहे पर ‘किस’ करते हैं नेता प्रतिपक्ष’

मूर्तियों विसर्जित करने जा रहे थे लोग

पुलिस अधिकारी अनुराग ने बताया कि पुलिस और प्रशासन के साथ ही एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचाव अभियान जारी है। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार श्रद्धालु ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग पंडालों में नवदुर्गा उत्सव के दौरान स्थापित मूर्तियों को तालाब में विसर्जित करने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: आंखों के सामने फिसलकर कुएं में गिर गई 3 साल की बेटी

घायलों का चल रहा अस्पताल में इलाज

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने बताया कि हमें पता चला है कि हादसे के बाद पांच-छह श्रद्धालु तालाब से जीवित बाहर आ गए। हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है। इस बीच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. ओ पी जुगतावत ने बताया कि हादसे में घायल तीन लोगों को तालाब से बाहर निकाल कर खंडवा के जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

सीएमएचओ ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 30 श्रद्धालु सवार थे। चश्मदीदों ने बताया कि इस वाहन के तालाब में गिरते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई और लोग अपने स्वजनों की तलाश में बदहवास देखे गए। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई और इनमें से कई लोगों ने बचाव अभियान में मदद की।

यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेसी गांव में आएं तो चप्पल तैयार रखना’, मध्य प्रदेश के सीएम ने क्यों कही यह बात?