मध्य प्रदेश के भोपाल में लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई करते एक रिटायर्ड स्टोर कीपर के घर पर छापा मारा है। जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि रिटायर्ड स्टोर कीपर 10 करोड़ से अधिक संपत्ति का मालिक है। लोकायुक्त की टीम ने भोपाल और विदिशा जिले में स्टोर कीपर से जुड़े अलग-अलग घरों पर छापे मारे थे और यह कार्रवाई एक शिकायत के बाद की गई थी।
कहां से आया इतना पैसा? करप्शन का मामला दर्ज
लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद एसपी मनु व्यास ने कहा कि जिस शख्स पर कार्रवाई की गई है वह आम नागरिक है और उसपर आय से ज़्यादा संपत्ति की शिकायत सामने आई थी।
मनु व्यास ने कहा, “अशफाक अली निवासी लटेरी जो जिला चिकित्सालय राजगढ़ में पूर्व में स्टोर कीपर था। हमें उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली और जांच के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
इसके बाद की जांच में अली की पत्नी, बेटे और बेटी के नाम पर कम से कम 16 अचल संपत्तियों की खरीद से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। एसपी ने बताया कि मंगलवार सुबह भोपाल में अली के परिसरों और विदिशा जिले से सटे लटेरी इलाके में भी तलाशी ली गई।
अली के भोपाल स्थित आवास से बड़ी मात्रा में नकदी जब्त होने के कारण, तलाशी दल को नकदी गिनने के लिए एक नोट गिनने की मशीन लानी पड़ी।
अब तक क्या-क्या मिला
भोपाल और लटेरी में तलाशी के दौरान 21 लाख रुपये नकद और 42 लाख रुपये के आभूषण, लटेरी में चार इमारतें, जिनमें 14,000 वर्गफुट पर बनाया जा रहा एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और एक एकड़ जमीन में से 2500 वर्गफुट पर बना एक महलनुमा घर शामिल है। बताया जा रहा है कि अशफाक़ आली की सैलरी 45 हजार थी। ऐसे में शक और भी जायदा गहरा जाता है। हालांकि इस मामले की जांच जारी है।